Chittorgarh: आम आदमी पार्टी राजस्थान ने गहलोत के मंहगाई राहत कैंप को बताया जलेबी रेस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1666649

Chittorgarh: आम आदमी पार्टी राजस्थान ने गहलोत के मंहगाई राहत कैंप को बताया जलेबी रेस

Chittorgarh: आप राजस्थान के वरिष्ठ नेता और प्रदेश संयुक्त सचिव (किसान) अभियंता अनिल सुखवाल ने गहलोत सरकार के 24 अप्रैल से लागू होने वाले महंगाई राहत कैंप को जलेबी रेस बताते हुए इस कैंप को राजस्थान के किसान और मजदूर परिवारों के साथ धोखा बताया है.

Chittorgarh: आम आदमी पार्टी राजस्थान ने गहलोत के मंहगाई राहत कैंप को बताया जलेबी रेस

Chittorgarh News: आप राजस्थान के वरिष्ठ नेता और प्रदेश संयुक्त सचिव (किसान) अभियंता अनिल सुखवाल ने गहलोत सरकार के 24 अप्रैल से लागू होने वाले महंगाई राहत कैंप को जलेबी रेस बताते हुए इस कैंप को राजस्थान के किसान और मजदूर परिवारों के साथ धोखा बताया है.
आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव अभियंता अनिल सुखवाल ने गहलोत सरकार के महंगाई राहत कैंप पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान का नकली केजरीवाल बनने के चक्कर में पहले तो गहलोत ने राजस्थान के 76 लाख परिवारों को पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर देने का बजट में घोषणा की और खुब प्रचार भी किया लेकिन जब वास्तव में इन परिवारों को गैस सिलेंडर देने की बारी आई है. गहलोत गरीब जनता को जलेबी रेस का हिस्सा बनाना चाहती है.

क्यों गहलोत 500 रूपए में गैस सिलेंडर देने के बजाय महंगाई राहत कैंप लगाकर राजस्थान के 76 लाख गरीब, किसान और मजदूरों के परिवारों के साथ मजाक कर रहे हैं.

अभियंता ने कहा कि जब 76 लाख परिवारों का आंकड़ा गहलोत सरकार के पास पहले से उपलब्ध है तो फिर गैस सिलेंडर देने के बजाय गहलोत महंगाई राहत कैंप लगाकर गहलोत राजस्थान के 76 लाख परिवारों को जलेबी रेस में हिस्सा नहीं लेने पर 500 रूपए के सिलेंडर नहीं देने के लिए धमका भी रहे हैं ऐसा करके अशोक गहलोत "नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा", कहावत को भी चरितार्थ कर रहे हैं.

अभियंता ने कहा कि जब गहलोत कोई योजना का लाभ जनता को देना ही नहीं जानते तो फिर भावुकता में फर्जी चुनावी बजट क्यों जारी कर देते हैं. अभियंता ने गहलोत पर यह भी आरोप लगाया कि पहले तो गहलोत ने राज्य मंत्रालयिक कर्मचारियों को सैकेट्रेड के बराबर वेतनमान देने का वादा करते हैं फिर बजट में भुल जाते हैं गहलोत के इस धोखे का जवाब राजस्थान के 1 लाख से अधिक मंत्रालयिक कर्मचारी और उनके परिवार के मतदाता चुनाव में जरूर देंगे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: प्रदेश में महंगाई राहत कैंप का आगाज, सीएम ने लाभार्थियों को सौंपे गारन्टी कार्ड, 30 जून तक चलेंगे कैम्प

होम गार्ड और संविदा कर्मियों की अनदेखी करना भी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने में ब्रह्मास्त्र साबित होगा तो वहीं बीकानेर में वसुंधरा राजे के आने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का दिल्ली भाग जाने पर व्यंग कसते हुए अभियंता ने कहा कि कांग्रेस में पायलट तो भाजपा में वसुंधरा को लेकर कलह बना हुआ है ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी को उखाड़ फेंकना आम आदमी पार्टी के लिए और भी आसान हो चला है. अभियंता ने कहा है कि राजस्थान के किसान, मजदूर, कर्मचारी और होम गार्ड के हितों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी.

Trending news