नगर परिषद में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन, राज्यमंत्री, कलेक्टर-एसपी समेत ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1404061

नगर परिषद में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन, राज्यमंत्री, कलेक्टर-एसपी समेत ये लोग रहे मौजूद

नगर परिषद में कार्मिकों के साथ दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया.

नगर परिषद में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन, राज्यमंत्री, कलेक्टर-एसपी समेत ये लोग रहे मौजूद

चित्तौड़गढ़: नगर परिषद में कार्मिकों के साथ दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया. आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि,नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने पहली बार नवाचार करते हुए राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत (राज्यमंत्री) के मुख्य आतिथ्य मे इन्दिरा प्रिर्यदर्शनी ऑडोटोरियम मे दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमे कलक्टर अरविन्द पोसवाल, पुलिस अधीक्षक अधीक्षक राजन दुष्यत, शहर काग्रेंस अध्यक्ष प्रेमप्रकाष मूंदडा एवं परिषद के समस्त पार्षदगण, अधिकारी, कर्मचारी सहित सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री जाडावत ने र्कािर्मको से कहा कि, किसी भी शहर का आइना सिर्फ आप लोग है, आप लोग की मेहनत से ही हमारा शहर मे आने वाले देषी विदेषी पर्यटक अपने दिल मे शहर की आमिट छाप छोड के जाता है. आप लोगो ने कोरोना मे जो कार्य किया वह सराहनीय है. आप सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि, यह बहुत ही अच्छी पहल है कि, नगर परिषद परिवार आज पहली बार ऐसा आयोजन कर दीपावली मिलन समारोह मना रहा है, उन्होंने परिषद कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपका विभाग एक ऐसा विभाग है, जिससे हर विभाग सहित आमजन को आशा रहती है और आप लोग सदैव विपरीत परिस्थतियो मे भी अपने काम को अंजाम देते है, आप सभी लोग बधाई के पात्र है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यत ने कहा कि, परिषद के अधिकारी, कर्मचारीयों को मैं धन्यवाद देता हूं कि आप लोग हमारे साथ प्रत्येक त्योहार पर कंधे से कंधा मिलाकर हमारा साथ देेकर कानून व्यवस्था मे पूर्ण सहयोग देते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति संदीप शर्मा ने बताया कि, नगर परिषद द्वारा ऐसा आयोजन पहली बार किया जा रहा है, हमारे सभी पार्षदसाथीयो ने इस नवाचार को अपनाते हुए हमारे परिषदकर्मी जो वर्ष पर्यनत आमजनता की सेवा मे जुडे रहते है, चाहे वह कोरोनाकाल क्यू ना रहा हो, सभी ने अपनी जान की परवाह नही करते हुए अपना काम को बखूबी निभाया.

कार्यक्रम को शहर काग्रेंस अध्यक्ष प्रेमप्रकाष मूंदडा ने भी संबोधित किया तथा आयुक्त रविन्द्रसिंह ने सभी का आभार प्रकट किया. इस कार्यक्रम के पष्चात एक नवाचार करते हुए सभी अतिथियो ने नगर परिषद के पार्षदगणों, परिषद कर्मचारी एवं सफाई कर्मचारीयों ने 501 दीपक एक साथ संजोय जाकर ऑडोटोरियम को दीपो से संजाकर एक दूसरे का मुॅह मिठा करवाकर दीपावली पर्व की एक दूजे को शुभकॉमनाएं दी गई. इस दौरान ऑडोटोरियम दीपमाला से जगमगा उठा. सभी ने दीपोत्सव पर्व का स्वागत किया.

कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अग्निषमन, ठोस कचरा निस्तारण एवं सफाई व्यवस्था, इन्दिरा रसोई के कर्मचारीयो फायरमैन कालूलाल मीणा, विनोद वैष्णव, वाहन चालक सुरेषचन्द्र शर्मा, रफीक मोहम्मद, अरविन्द सरगरा, किषनलाल गायरी, जमादार राकेष कोदली, सूरज घावरी, सन्नी लोठ, किषन खोकर, पुष्पा, सफाई कर्मचारी बिल्लू, रतन, लालीदेवी, उदयलाल, रमेषचन्द्र, फूलचन्द, अजय, निर्मला, पार्वति, गीताबाई सहित इन्दिरा रसोई संचालक प्रीति तनेजां को अतिथियो की ओर से सम्मानित किया गया.

Reporter-Deepak Vyas

Trending news