तनगढ़ तहसील के सेहला ग्राम पंचायत के सरपंच पर फर्जी पट्टा तैयार करने, धोखाधड़ी करने और चोरी करने के आरोप में पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है.
Trending Photos
Ratangarh: रतनगढ़ तहसील के सेहला ग्राम पंचायत के सरपंच पर फर्जी पट्टा तैयार करने, धोखाधड़ी करने और चोरी करने के आरोप में पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. सेहला निवासी हाल दिल्ली निवासी केसरीचंद गोयल पुत्र रामअवतार गोयल ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि सेहला गांव में मेरी बहन की 2 संपत्तियां पट्टा नंबर 25 और 28 है. बहन की बीमारी पर खर्चा होने के कारण उन्होंने यह संपत्तियां बेचने को कहा, इसलिए हम सेहला आए और हमारी मुलाकात सेहला के सरपंच जगदीशसिंह से हुई.
1 जून 2022 को जगदीशसिंह ने हमसे मकान और जमीन का सौदा 7 लाख रुपये में तय किया. जिसमें से 95 हजार रुपए नगद दिए और 50 हजार रुपये जल्द ही फोन पे करने को कहा. 4500 रुपये वकील का खर्चा जोड़ दिया. इस तरह से 95 हजार रुपए देकर हम से डेढ़ लाख रुपए के हस्ताक्षर करवा लिए. बाकी पैसा देने पर विक्रय पत्र बनाने को कहा,और बाकी पैसा 7 दिन में देने को कहा. परंतु जानबूझकर बाकी पैसा देने की दिनांक को खाली छोड़ी गई.
हमें विश्वास में लेकर गलत आसेपासे और नाप लिखकर जगदीशसिंह ने भगवानसिंह पुत्र केसरीसिंह राजपूत निवासी सेहला के नाम इकरारनामा लिखवा लिया. हमने दिल्ली पहुंचकर बाकी पैसों के लिए सरपंच जगदीशसिंह को फोन किया तो सरपंच जगदीशसिंह ने कहा कि हमने तो 6 जून 2022 को पट्टा बनवा लिया है जो चाहे कर लो कोई पैसा नहीं है. तब हम यहां आए और एक लीगल नोटिस भगवानसिंह पुत्र केसरीसिंह राजपूत को इकरारनामा निरस्त बाबत भिजवाया.
यह भी पढ़ें : Cyber Fraud: बकरी चराने वाली बेटी की मां के खाते से साइबर ठगों ने निकाले 63 हजार रुपये
10 जून 2022 को हमने जमीन को सेहला निवासी गीता मीणा पत्नी कृष्ण मीणा को विक्रय कर दी और बाद में उन्हें कब्जा संभलवाने गए तो वहां पर ताले टूटे हुए मिले. सामान चेक किया तो एक तिजोरी टूटी हुई थी और दो तिजोरिया पीतल की गायब मिली, दो पुरानी तलवारे, दो पुरानी बंदूक, 250 से अधिक पुराने तांबे के सिक्के एक बक्सा और कागजात, बहुमूल्य वस्तुएं गायब मिली.
आस पड़ोस में पूछताछ की तो बताया कि सरपंच जगदीशसिंह, भगवानसिंह पुत्र केसरीसिंह, राजेंद्रसिंह पुत्र कप्तानसिंह और 4-5 अन्य लोग आये और रात को ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए. रिपोर्ट में बताया कि हमारा पुराना बहुमूल्य सामान चोरी किया जा चुका है और खुर्द-बुर्द किया जा सकता है. जगदीशसिंह स्वयं सेहला ग्राम पंचायत का सरपंच है. जिसने स्वयं सरपंच होने के नाते भगवानसिंह के नाम पर उक्त जमीन का बिना रजिस्ट्री के फर्जी पट्टा जारी किया गया है.
फर्जी पट्टा के आधार पर उक्त जमीन पर कब्जा कर हड़पना चाहते हैं. जगदीशसिंह राजनीतिक पहुंच वाला व्यक्ति है जो हमें नुकसान पहुंचा सकता है और राजेंद्रसिंह पुत्र कप्तानसिंह ने मेरी पत्नी सुनीता गोयल को फोन पर गालियां निकाली और मिलने पर धमकियां भी दी है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter: Gopal Kanwar
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें