Rajasthan Crime News: राजस्थान की चूरू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जयपुर में 1.47 करोड़ की लूट और चूरू में हत्या के आरोपी अमित उर्फ मितला को फतेहपुर में दबोच लिया है. मितला पर 15 हजार का इनाम रखा गया था. वह वेश बदलकर भीख मांगकर दिन गुजार रहा था. जानकारी के अनुसार, चूरू के सदर थाना पुलिस, AGTF और साइबर सेल की टीम ने मिलकर सफलता प्रप्त की है. 25 साल का अमित उर्फ मितला, योगेंद्र जाट का बेटा है और बूटिया, चूरू का रहने वाला है.
एसपी जय यादव ने जानकारी देते हुए 2 नवंबर को प्रेमचंद प्रजापत ने FIR दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वह अपने भतीजे नरेंद्र प्रजापत के साथ घर की तरफ जा रहे थे. रास्ते में अमित उर्फ मितला, शुभम ढाका और उनके साथियों ने थार गाड़ी से उन्हें घेर लिया. इसके बाद उन पर लाठियों से हमला किया और नरेंद्र की हत्या कर दी. फिर सभी आरोपी भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तभी से शुरू कर दी थी.
इससे पहले आरोपी मितला जयपुर में 1.47 करोड़ की लूट का भी आरोपी था. वहां से भागने के बाद पुरानी दुश्मनी के चलते उसने चूरू में नरेंद्र प्रजापत को मार डाला. अमित पर चूरू के अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं. उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.
आरोपी हत्यारे को पकड़ने के लिए एएसपी लोकेंद्र दादरवाल और सीओ सुनिल कुमार झाझड़िया के अंडर एक टीम बनाई गई. टीम का नेतृत्व एसएचओ बलवंत सिंह ने किया. टीम ने CCTV फुटेज और लोकेशन के आधार पर रूट मैप तैयार कर जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोधपुर, नागौर समेत कई जगहों पर छापा मारा था.
साइबर सेल और खबरी से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित भिवंडी मुंबई में छिपा था. पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से फरार हो गया था. पुलिस ने उसका लगातार पीछा किया और आखिरकार उसे फतेहपुर में दबोच लिया. इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
एसपी यादव ने बताया कि आरोपी अमित कुमार वेश बदलकर पुष्कर और मुंबई में भीख मांगकर गुजारा कर रहा था. पुलिस को शक न हो, इसलिए वह भिखारियों के बीच खाता, पीता और सोता था. इस गिरफ्तारी में साइबर सेल चूरू के कांस्टेबल रमाकांत और थाना सदर के कांस्टेबल नवीन की अहम भूमिका थी.
ये भी पढ़ें- Shani Gochar 2025: गुरु नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं शनि देव, इन राशियों को होगा धन-लाभ, कुछ पर रहेगा साढ़े साती का साया