13 नवंबर को होंगे दौसा विधानसभा उप चुनाव, 2,46000 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2474401

13 नवंबर को होंगे दौसा विधानसभा उप चुनाव, 2,46000 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

Dausa News: राजस्थान में दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के साथ ही प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 13 नवंबर को दौसा विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे तो वहीं 18 से 25 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 

dausa news - zee rajasthan

Dausa News: दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के साथ ही प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 13 नवंबर को दौसा विधानसभा क्षेत्र में वोट डाले जाएंगे तो वहीं 18 से 25 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता की पालना के लिए जगह-जगह लगे होर्डिंग्स बैनर पोस्टर हटाने का काम निकायों की टीम ने शुरू कर दिया है. 

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी प्रशासन द्वारा बैठक कर उन्हें चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं. 2,46000 मतदाता उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए 240 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें पांच सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं.

दौसा विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के साथ ही पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद हो गया. एक ओर जहां कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी रंजीता शर्मा मतदान केदो का दौरा कर रहे हैं तो वहीं व्यवस्थाओं को भी अमली जामा पहनाया जा रहा है. मतदान दलों के गठन के साथ ही उन्हें प्रथम प्रशिक्षण दिया जा चुका है और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. वहीं, एरिया मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति कर दी गई है. 

दोसा विधानसभा उपचुनाव के लिए दो लाख छियालिस हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए 240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं सुरक्षा के लिया से सभी मतदान केद्रों पर पुलिस और शस्त्र बल के जवान तैनात किए जाएंगे तो वहीं, मतदान केंद्रों पर वेब कैमरे भी लगाए जाएंगे. आचार संहिता की पूरे जिले में कड़ाई से पालना हो, इसको लेकर भी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं. जिले भर में लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया हैं. वहीं, दीवारों पर लिखे स्लोगन भी मिटाये जा रहे हैं.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news