दौसा: पंचायत ने महिला पक्ष में नहीं सुनाया फैसाला तो उठाया गलत कदम, 7 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1779298

दौसा: पंचायत ने महिला पक्ष में नहीं सुनाया फैसाला तो उठाया गलत कदम, 7 गिरफ्तार

दौसा न्यूज: अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस को सात आरोपियों को चंबल के बीहड़ से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पूरा मामला शादी सम्बंध विच्छेद से जुड़ा हुआ है.

दौसा: पंचायत ने महिला पक्ष में नहीं सुनाया फैसाला तो उठाया गलत कदम, 7 गिरफ्तार

Dausa: 7 जुलाई को दौसा के बैजूपाडा थाना क्षेत्र से प्रह्लाद कुमार मीणा नाम के शख्स के अपहरण के मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को चंबल के बीहड़ से गिरफ्तार किया है. साथ ही अपहरण कर लेकर गए व्यक्ति को भी पुलिस ने उनके चंगुल से छुड़ा लिया. 

पंचायत ने नहीं सुनाया महिला के पक्ष में फैसला

दौसा एसपी वन्दिता राणा ने मामले की जानकारी साझा करते हुए कहा कि बैजूपाडा थाना क्षेत्र में एक विवाह संबंध विच्छेद को लेकर गांव में पंचायत का आयोजन हुआ था. जहां पंचायत द्वारा महिला के पक्ष में फैसला नहीं दिया. जिसके चलते महिला पक्ष के लोगों ने नाराज होकर शादी करवाने वाले बिचोलिये प्रह्लाद कुमार का अपहरण कर लिया और उसके ऊपर महिला पक्ष की शर्तों का दबाव बनाने लगे.

बांदीकुई डिप्टी एसपी के नेतृत्व में टीमों का गठन

जब पीड़ित पक्ष ने बैजूपाडा थाने में प्रकरण पंजीबद्ध करवाया तो तत्काल प्रभाव से एएसपी डॉ लालचंद कायल के निर्देशन में मानपुर और बांदीकुई डिप्टी एसपी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया और अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश की गई.

आरोपी चंबल के बीहड़ से हुए गिरफ्तार

करीब 700 किलोमीटर का पुलिस द्वारा सफर तय करने के बाद आरोपी चंबल के बीहड़ में मिले. जहां से पुलिस को देखकर भागने लगे तो उन्हें घेरा डालकर दबोच लिया गया.

पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी

आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदलते रहे लेकिन पुलिस ने तकनीकी संसाधनों से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और गिरफ्तार कर लिया अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है .

ये भी पढ़ेंः बीकानेर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का पहला जत्था रवाना, 400 नागरिकों को मिला पहला मौका

ये भी पढ़ेंः राजस्थान- CM गहलोत ने सरकारी नौकरी पाने का सपना किया और भी आसान, आवेदन शुल्क में दी ये बड़ी राहत

Trending news