Dholpur News: बूचड़खाने कटने जा रहे 27 जिंदा पशुओं को पुलिस ने बचाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501231

Dholpur News: बूचड़खाने कटने जा रहे 27 जिंदा पशुओं को पुलिस ने बचाया

Dholpur News: बूचड़खाने कटने जा रहे 27 जिंदा पशुओं को पुलिस ने बचाया. ट्रक गाड़ी को कब्जे में लेकर एक पशु तस्कर किया गिरफ्तार. उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जाए जा रहे थे जानवर.

Dholpur News: बूचड़खाने कटने जा रहे 27 जिंदा पशुओं को पुलिस ने बचाया
Dholpur News: धौलपुर की सैपऊ थाना पुलिस की सजगता से 27 जिंदा पशु कटने से बच गए हैं. मुखबिर के इनपुट पर थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने नाकाबंदी कर थाना क्षेत्र के खपरैला बाईपास से ट्रक को पकड़ा है. पशुओं को मुक्त कराकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है.
 
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा इनपुट मिला कि थाना इलाके में खपरैला बाईपास से होकर ट्रक में पशु तस्कर जिंदा पशु भरकर उत्तर प्रदेश बूचड़खाने काटने के लिए ले जा रहे है. मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस थाने से टीम का गठन कर बाईपास पर अवरोध लगाकर सघन नाकाबंदी कराई गई.
 
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर केन्ट्रा ट्रक को रुकवा लिया, जिसके अंदर 27 जिंदा भैंस ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी. उन्होंने बताया पुलिस ने सभी पशुओं को मौके से मुक्त करा लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर राजू पुत्र साबू फकीर निवासी खैरागढ़ जिला आगरा को गिरफ्तार किया है.
 
पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की तमाम धाराओं में अभियोग दर्ज किया है. थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया प्रारंभिक अनुसंधान में आरोपी उत्तर प्रदेश बूचड़खाने पशुओं को काटने के लिए ले जा रहा था. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Trending news