सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, राजस्थान के इस जिले से पकड़े गए 2 गुर्गे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1206312

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ, राजस्थान के इस जिले से पकड़े गए 2 गुर्गे

हरियाणा के पटौदी जिले के रहने वाले दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस के 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर के 2 अवैध हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गुर्गे गिरफ्तार.

Rajakhera: मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व दिहोली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा के पटौदी जिले के रहने वाले दोनों बदमाशों पर हरियाणा पुलिस के 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जिनके पास से पुलिस ने 315 बोर के 2 अवैध हथियार के साथ चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 

एसपी नारायण टोगस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गुर्गे संदीप जाट और दिनेश यादव से मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जा रही है. अगर कोई लिंक उससे मिलती है, तो आगे उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी. गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गे हरियाणा पुलिस से बचने के लिए धौलपुर के पूर्व डकैत रामदत्त ठाकुर के पास शरण लेने आए थे. 

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस को एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में सफलता मिली है, जिसमें मनियां सीओ दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व दिहोली थाना पुलिस ने आरोपी दिनेश उर्फ गंगाराम, संदीप और रामदत्त ठाकुर को मय अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. 

एसपी टोगस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दिहोली थाना पुलिस गांव ढोंडि का पुरा के ऐनीकट के पास पहुंची तो कच्चे रास्ते पर नीम के पेड़ के नीचे तीन व्यक्ति अपने आपको छुपाते हुए दिखे, जिनमें से एक शक्स को मन थानाधिकारी ने हुलिए के आधार पर पहचाना तो वह राजाखेड़ा इलाके का रामदत्त ठाकुर होना पाया गया. 
इसके विरुद्ध राजस्थान एवं यूपी के विभिन्न थानों में गंभीर प्रकृति के मुकदमे दर्ज हैं, जिस पर तीनों को पुलिस टीम ने पकड़ा. 

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम पता रामदत पुत्र तेजपाल सिंह ठाकुर उम्र 34 साल निवासी बसई घीयाराम थाना राजाखेड़ा का होना बताया. अन्य दो साथियों के बारे में पूछताछ की तो बताया कि ये दोनों लोग दिनेश और संदीप हैं और ये लोग हरियाणा से फरारशुदा अपराधी हैं और यहां हम फरारी काटने और लूट करने के इरादे से एकत्रित हुए हैं. 

राह चलती किसी मोटरसाईकिल सवार और राहजन को लूट कर हम अपना खर्च चलाते है. रामदत्त के साथ मौजूद दोनों व्यक्तियों से दुबारा सख्ती से उनके नाम पता पूछे तो उन्होंने अपना नाम पता दिनेश उर्फ गंगाराम पुत्र राजाराम जाट निवासी खोड़ थाना पटोदी जिला गुरुग्राम हरियाणा बताया. 

वहीं, दूसरे ने संदीप पुत्र सूखाराम अहीर उम्र करीब 20 साल निवासी गोरियावास थाना पटोंदी जिला गुरुग्राम हरियाणा होना बताया. आरोपी दिनेश की तलाशी ली गई तो एक कट्टा 315 बोर व दो कारतूस जिंदा 15 बोर मिले. 

वहीं, संदीप की तलाशी ली गई तो एक कट्टा 315 बोर और दो कारतूस जिंदा मिले. पुलिस ने आरोपी दिनेश और संदीप से विस्तृत पूछताछ की गई तो बताया कि हम लोग लॉरेंस विश्नोई और काला जेटरी गैंग के सदस्य हैं और हम लोग लूट करने के इरादे से यहां इकठ्ठा हुए हैं. 

दिनेश और संदीप के गांव के स्थानीय थाने के प्रभारी से धौलपुर पुलिस से जरिए फोन बात हुई तो उन्होंने बताया कि ये दोनों हमारे यहां हत्या और आर्म्स एक्ट के अपराधों में भागीदार रहे हैं और हमारे थाने के 15-15 हजार रुपये के ईनाम बदमाश हैं. ये दोनों काफी दिनों से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियारों और करतूतों को जब्त कर लिया है. साथ ही मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. 

रिपोर्टर-भानु शर्मा

यह भी पढे़ंः सपना चौधरी की तरह राजस्थान की गोरी नागोरी ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, दर्शक बोले- झटकों में दम है

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news