ACB ने ASI और कॉन्स्टेबल को 50 हजार की रिश्वत लेते धरा, फाइलों में दबे मिले 22 हजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1342922

ACB ने ASI और कॉन्स्टेबल को 50 हजार की रिश्वत लेते धरा, फाइलों में दबे मिले 22 हजार

एसीबी की टीम ने गुरुवार को आसपूर थाने में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डूंगरपुर एसीबी की टीम ने स्टांप गड़बड़ी और जमीन के दो अलग-अलग केस में 50 हजार की रिश्वत लेते आसपुर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल विजयपाल सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं तलाशी के दौरान कांस्टेबल के टेबल पर रखी फाइलो से भी 22 हजार की राशि बरामद की है. 

 

ACB ने ASI और कॉन्स्टेबल को 50 हजार की रिश्वत लेते धरा, फाइलों में दबे मिले 22 हजार

Aspur: डूंगरपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को आसपूर थाने में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डूंगरपुर एसीबी की टीम ने स्टांप गड़बड़ी और जमीन के दो अलग-अलग केस में 50 हजार की रिश्वत लेते आसपुर थाने के एएसआई सुरेंद्र सिंह और कांस्टेबल विजयपाल सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. वहीं तलाशी के दौरान कांस्टेबल के टेबल पर रखी फाइलो से भी 22 हजार की राशि बरामद की है. एसीबी की फिलहाल कार्रवाई चल रही है. 

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी

डूंगरपुर एसीबी के डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया की परिवादी प्रवीण कुमार पटेल ने कल एसीबी ऑफिस में आकर एक शिकायत दर्ज करवाई थी. इसमें बताया की उसके और उसके मामा मणिलाल के खिलाफ आसपुर थाने में स्टांप में गड़बड़ी और जमीन के दो अलग- अलग मामले दर्ज है. मामले में एफआर लगाने की एवज में आसपुर थाने के एएसआई सुरेंद्रसिंह पुत्र नाथू सिंह निवासी पीपलादा थाना सदर ने 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. वही कांस्टेबल विजयपाल सिंह ने उसके खिलाफ दर्ज केस को हल्का करने, गिरफ्तार उसके मामा मणिलाल के साथ मारपीट नही करने व राहत देने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग कर रहे है. डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया की रिश्वत मांगने के मामले का कल 7 सितंबर को सत्यापन करवाया गया. जिसमे एएसआई सुरेंद्रसिंह और कांस्टेबल विजयपाल सिंह ने दोनों मामलों का मिलाकर 1 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें- कंडम बिल्डिंग में चल रहा सरकारी कॉलेज, रात को शराबी और दिन में सांड करते हैं तफरीह

इसके बाद एसीबी ने आज गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई के लिए जाल बिछाया. एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई के लिए परिवादी को रुपए लेकर भेजा. परिवादी प्रवीण कुमार ने रिश्वत के रूप में 50 हजार रुपए एएसआई सुरेंद्र सिंह को ले जाकर दे दिए. इशारा मिलते ही एसीबी की टीम मौके पर पहुंच गई. एसीबी ने एएसआई सुरेंद्र सिंह की जेब से रिश्वत के रूप में लिए 50 हजार रुपए बरामद कर लिए. वही कांस्टेबल विजयपाल सिंह को भी रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने कांस्टेबल विजयपाल सिंह के थाने के टेबल की दराज की तलाशी ली तो उसमे किया फाइले मिली. एसीबी ने उन फाइलो को खंगालना शुरू किया तो उसमे से रुपए निकलने लगे. एसीबी ने फाइलों से 22 हजार रुपए बरामद किए है. एसीबी की टीम अब ये रुपए कहा से आए और इन्हे फाइलों में क्यों रखे गए. इनकी जांच कर रही.है. माना जा रहा हैं की फाइलों में मिले ये 22 हजार रुपए भी रिश्वत में लिए होंगे. एसीबी की टीम मामले में जांच कर रही है.

Reporter- Akhilesh Sharma

डूंगरपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- भगवान की मूर्ति पर दिखे लंपी बीमारी के लक्षण, दर्शन के लिए मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी

 

 

 

Trending news