74वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह, राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने फहराया तिरंगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1545185

74वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह, राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने फहराया तिरंगा

 जिले में 74वा गणतंत्र दिवस डूंगरपुर जिले में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. डूंगरपुर शहर के लक्ष्मण मैदान में जिला स्तरीय समारोह में राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने तिरंगा फहराया . वही परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली.

74वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह, राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने फहराया तिरंगा

डूंगरपुर: जिले में 74वा गणतंत्र दिवस डूंगरपुर जिले में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. डूंगरपुर शहर के लक्ष्मण मैदान में जिला स्तरीय समारोह में राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामणिया ने तिरंगा फहराया . वही परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली. वही कई विभागों की ओर से आकर्षक झांकियां पेश की गई. इधर समारोह में जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 67 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. वही स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.

जिले में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह को लक्ष्मण मैदान में हुआ. राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामणिया ने तिरंगा फहराया. उनके साथ डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी राशि डोगरा डूडी समेत कई अधिकारी और राजनीति से जुड़े लोग मौजूद रहे. राष्ट्रगान के बाद राज्यमंत्री अर्जुनसिंह ने परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद कोतवाली सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में परेड की सलामी दी गई. इसमें एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड कई स्कूलों के स्टूडेंट परेड की सलामी दी. इसमें स्कूली छात्राओं ने भी परेड की.

रांगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

एडीएम हेमेंद्र नागर की ओर से राज्यपाल का संदेश पढ़ा. इसके बाद विभिन्न विभागों की ओर से बनाई गई आकर्षक झांकियां पेश की है. पंचायतीराज विभाग की ओर से मनरेगा योजना ओर ग्रामीण विकास को लेकर झांकी पेश की गई. वही स्कूली बच्चों की ओर से शारीरिक व्यायाम के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए.

67 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

इस दौरान जिले में शिक्षा, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 67 प्रतिभाओं, भामाशाहों, अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. वही इसके साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. इधर गणतंत्र दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट ने जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण, एसपी ऑफिस में एसपी राशि डोगरा डूडी, मेडिकल कॉलेज में डॉ महेश पुकार,  नगरपरिषद में सभापति अमृतलाल कलासुआ ने तिरंगा फहराया.

Trending news