Dungarpur News: ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला 2 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2573856

Dungarpur News: ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला 2 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी था। पुलिस ब्राउन शुगर को कहा से खरीदकर लाते थे, इस बारे ने पड़ताल की जा रही है.

Dungarpur News: ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला 2 हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी था। पुलिस ब्राउन शुगर को कहा से खरीदकर लाते थे, इस बारे ने पड़ताल की जा रही है.

कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गश्त के दौरान नवाडेरा कब्रिस्तान रोड पर साइड में खड़ी एक कार को देखा. पुलिस को देखकर चालक कार को लेकर भागने लगा. कार को रोकते ही 2 व्यक्ति उतरकर कब्रिस्तान की ओर भागने लगे.

कार चालक को पकड़कर तलाशी ली. कार की स्टेयरिंग के नीचे बॉक्स में प्लास्टिक की थैली में ब्राउन शुगर मिली थी. मामले में पुलिस ने मौके से हिमालय यदुवंशी निवासी इंद्रा कॉलोनी डूंगरपुर को गिरफ्तार किया था. वही ब्राउन शुगर सप्लायर को नामजद करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी.

आरोपी पर 2 हजार रुपए का इनाम भी किया था. पुलिस ने ओमप्रकाश उर्फ ओमिया ओर पप्पुड़ा उर्फ पप्पू डामोर को गिरफ्तार किया था. वही एक आरोपी शाकिर खान पुत्र इस्तियाक अहमद निवासी फ़रासवाडा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी साकिर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के 5 ओर आर्म्स एक्ट के 2 केस दर्ज है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Trending news