Dungarpur News: 'संविधान रक्षक अभियान' की शुरुआत, सीमलवाडा में कांग्रेसी नेताओं ने निकाली रैली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2594578

Dungarpur News: 'संविधान रक्षक अभियान' की शुरुआत, सीमलवाडा में कांग्रेसी नेताओं ने निकाली रैली

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में गुरुवार को संविधान रक्षक अभियान की शुरुआत की गई. सीमलवाडा में कांग्रेसी नेताओं ने 5 किमी की रैली निकाली. साथ ही बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

 

Dungarpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग की ओर से आज डूंगरपुर जिले में संविधान रक्षक अभियान का आगाज हुआ. इस मौके पर कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक व पीसीसी प्रवक्ता डॉ शंकर यादव के नेतृत्व में सीमलवाड़ा क्षेत्र में अभियान के तहत कांग्रेसी नेताओं ने रैली निकाली. वहीं, अभियान के माध्यम से संविधान की रक्षा को लेकर जागरूक किया गया. वहीं, कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार व भाजपा पार्टी पर जमकर निशाना भी साधा.

कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक व पीसीसी प्रवक्ता डॉ शंकर यादव ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग की ओर से संविधान रक्षक अभियान 26 नवम्बर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरुआत हुई थी. इसी अभियान का आज डूंगरपुर जिले में आगाज किया गया, जिसके तहत कांग्रेसी नेता सीमलवाड़ा कस्बे में विश्वनाथ महादेव मंदिर के सामने एकत्रित हुए. 

वहीं, इसके बाद संविधान रक्षक अभियान के तहत रैली निकाली गई. रैली में एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक व पीसीसी प्रवक्ता डॉ शंकर यादव, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस विधि कोऑर्डिनेटर निमिषा भगोरा, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश भोई सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए रैली सीमलवाड़ा से शुरू होकर विभिन्न गांवों से होते हुए पीठ कस्बे में जाकर सम्पन्न हुई. रैली के माध्यम से आम जन को संविधान रक्षक अभियान के प्रति जागरूक किया गया. 

वहीं, इस मौके पर एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक व पीसीसी प्रवक्ता डॉ शंकर यादव ने संविधान को लेकर केंद्र सरकार व भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में आज संविधान खतरे में है. केंद्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी दलों के नेताओं को टारगेट कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा संवैधानिक मूल्यों को खत्म करने में अमादा है. कांग्रेस पार्टी संविधान को बचाने के लिए देश में सांप्रदायिक सद्भाव, एकता, अखंडता, भाईचारे की भावना को कायम रखने के लिए ये अभियान चला रही है. 

ये भी पढ़ें- अरे ओ सांभा, कितना जुर्माना… फिल्मी अंदाज में जनता को जागरूक कर रही बीकानेर पुलिस

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news