डूंगरपुर- रबी की फसलों के लिए 125 मैट्रिक टन यूरिया खाद की डिमांड, 3 ट्रोले में भरकर आया 81 मैट्रिक टन खाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2000629

डूंगरपुर- रबी की फसलों के लिए 125 मैट्रिक टन यूरिया खाद की डिमांड, 3 ट्रोले में भरकर आया 81 मैट्रिक टन खाद

Dungarpur latest news:  डूंगरपुर जिले में  रबी की फसलों के लिए यूरिया खाद की डिमांड शुरू हो गई है. क्रय विक्रय सहकारी समिति को 81 मैट्रिक टन खाद मिल गया है. 

डूंगरपुर- रबी की फसलों के लिए 125 मैट्रिक टन यूरिया खाद की डिमांड, 3 ट्रोले में भरकर आया 81 मैट्रिक टन खाद

Dungarpur news: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में  रबी की फसलों के लिए यूरिया खाद की डिमांड शुरू हो गई है. क्रय विक्रय सहकारी समिति को 81 मैट्रिक टन खाद मिल गया है. 3 ट्रोले में भरकर ये खाद पहुंचा है. किसानों को खाद बाटने का काम भी शुरू कर दिया है. किसानो को 45 किलो का एक बैग खाद 270 रुपए में मिलेगा.

डूंगरपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष रतनलाल पाटीदार ने बताया की सर्दी के मौसम में रबी की फसलों की बुवाई की गई है. गेंहू, धान और सरसो की फसलों के लिए यूरिया खाद की मांग शुरू हो गई है. डूंगरपुर जिले में 125 मैट्रिक टन खाद की डिमांड है.    81 मैट्रिक टन खाद के 3 ट्रोले आज डूंगरपुर पहुंच चुके है.

यह भी पढ़े- राजस्थान में मुख्यमंत्री के ऐलान का काउंट डाउन शुरू! राजनाथ सिंह को दी बड़ी जिम्मेदारी

डिमांड बढ़ने पर फिर से खाद की मांग

खाद को क्रय विक्रय के गोदाम में उतारा जा रहा है. इसके साथ ही क्रय विक्रय ने खाद की बिक्री भी शुरू कर दी है. ताकि खाद की मांग के लिए आने वाले किसानों को बैरंग नहीं लौटना पड़े. किसानों 45 किलो यूरिया खाद का एक बैग 270 रुपए में दिया जा रहा है. प्रत्येक किसान को 2 बैग दिए जायेंगे. जबकि डिमांड के अनुसार किसान को ज्यादा बैग भी दिए जा सकते है. 44 मैट्रिक टन खाद की डिमांड और है जो जल्द ही मिल जायेगा. वहीं डिमांड बढ़ने पर फिर से खाद की मांग की जाएगी.

यह भी पढ़े-  IPS दिनेश MN की एंट्री से लेकर SIT के गठन और ड्राइवर के खुलासे तक, पढ़ें कहां पहुंची इन्वेस्टिगेशन

 

Trending news