डूंगरपुर में सड़क चलते 3 युवकों के पास मिला 1 करोड़ का गोल्ड और 22 लाख से ज्यादा कैश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595346

डूंगरपुर में सड़क चलते 3 युवकों के पास मिला 1 करोड़ का गोल्ड और 22 लाख से ज्यादा कैश

Dungarpur News : राजस्थान के डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बॉर्डर पर भारी मात्रा में गोल्ड और कैश के साथ 3 युवकों को पकड़ा है. तीनो युवक बोर्डर से पहले एक निजी बस से उतरकर पैदल जा रहे थे. फिलहाल पुलिस युवकों से गोल्ड और कैश के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है.

 

Dungarpur news Gold worth crores and lakhs of cash seized from 3 people on road in police Shocked

Dungarpur News : राजस्थान के डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक ट्रेवल्स बस के जरिए 3 युवक अवैध रूप से गोल्ड ओर कैश ले जा रहे है. इस पर पुलिस ने गुजरात से सटे राजस्थान के बिछीवाड़ा में रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. 

पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बॉर्डर पर भारी मात्रा में गोल्ड और कैश के साथ 3 युवकों को पकड़ा है. तीनो युवक बोर्डर से पहले एक निजी बस से उतरकर पैदल जा रहे थे. फिलहाल पुलिस युवकों से गोल्ड और कैश के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है.

नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने देखा कि एक ट्रेवल्स बस से 3 युवक उतर कर पैदल पैदल जाने लगे. युवकों के पास एक थैला था. पुलिस ने तीनो युवकों की हरकते संदिग्ध लगने पर रुकवाकर पूछताछ की. इस पर वे घबरा गए. पुलिस ने उनके पास से तलाशी ली. इस दौरान भारी मात्रा में गोल्ड ओर ज्वेलरी के साथ ही कैश मिला.

पूछताछ में तीनो गोल्ड ओर कैश के बारे में कोई सही सवाब नहीं दे सके. इस पर पुलिस ने गोल्ड ओर कैश जब्त कर गिनती करवाई. इन तीनों लोगों के पास करीब 1 किलो 478 ग्राम गोल्ड ओर ज्वेलरी मिली है. बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए बतायी जा रही है. वही 22 लाख 49 हजार 817 रुपए का कैश भी बरामद किया गया है. मामले में पुलिस ने सिरोही निवासी चंदुलाल पुत्र जैसा सैनी के साथ ही तेजराम पुत्र बाबाजी देवासी और अशोक पुत्र होबाराम मेघवाल को  भी गिरफ्तार कर लिया है. वही उनसे कैश और गोल्ड के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

अखिलेश शर्मा, जी मीडिया डूंगरपुर

Trending news