Dungarpur news: बेणेश्वर धाम से कावड़ों में जल लेकर कावड़ यात्री रवाना, हर हर महादेव के गूंजे जयकारें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1792345

Dungarpur news: बेणेश्वर धाम से कावड़ों में जल लेकर कावड़ यात्री रवाना, हर हर महादेव के गूंजे जयकारें

Dungarpur news today: डूंगरपुर जिले में  श्रावण मास को लेकर कावड़ियो में उत्साह है. बेणेश्वर धाम से कावडो में जल लेकर 65 किमी पदयात्रा पर निकले कावड्यात्री, हर हर महादेव के गूंजे जयकारे, कल धनेश्वर शिवालय में जलाभिषेक होगा. 

 

Dungarpur news: बेणेश्वर धाम से कावड़ों में जल लेकर कावड़ यात्री रवाना, हर हर महादेव के गूंजे जयकारें

Dungarpur news: डूंगरपुर जिले में  श्रावण मास को लेकर कावड़ियो में उत्साह है. डूंगरपुर से निकले कावड़िए आज रविवार को बेणेश्वर धाम से कावड़ में पवित्र जल लेकर वापस डूंगरपुर के लिए निकल पड़े. हर हर महादेव के जयकारों से कावड़ यात्रियों का पूरा रास्ता गूंज उठा. कल सोमवार को डूंगरपुर में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा के बाद धनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जाएगा. श्रावण मास को लेकर डूंगरपुर के बांसड़ समाज की ओर से कावड़ यात्रा शुरू की गई है. 

25 साल से निकाली जा रहे कावड़ यात्रा के तहत 120 कावडियो का जत्था सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम पहुंचा. कावड़ियों ने बेणेश्वर धाम पर स्थिति भगवान शिवजी, राधा कृष्ण मंदिर, ब्रह्माजी मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद कावड़ियों ने पवित्र आबुदर्रा घाट में स्नान कर अपने अपने कावड़ो में पवित्र जल भरा. कावड़िए हर हर महादेव, बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए कावड़ यात्रा शुरू की. कावड़यात्री 65 किमी की पदयात्रा करते हुए डूंगरपुर पहुंचेंगे.

बेणेश्वर धाम से पवित्र जल लेकर आए कावड़ियों ने अपने कावड़ डूंगरपुर के पुलिस लाइन ओटे में रखेंगे | जहा पर कावड़ियों का स्वागत होगा . इसके बाद कल श्रावण मास के सोमवार को लेकर कावड़ियों की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी. कावड़ कांधे पर लेकर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा पूरे शहर में घुमेगी. इसके बाद कावड़िए माणक चौक स्थित भगवान धनेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना करेंगे.

यह भी पढ़े- सत्ता पक्ष के नेता भी प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर खड़े कर रहे सवाल- सीपी जोशी

Trending news