Dungarpur News: लॉ कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए आई गुड न्यूज, सेकेंड ईयर में एडमिशन के लिए मिली मंजूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2538760

Dungarpur News: लॉ कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए आई गुड न्यूज, सेकेंड ईयर में एडमिशन के लिए मिली मंजूरी

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में कानून की पढ़ाई करने में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. डूंगरपुर लॉ कॉलेज में सेकंड ईयर एडमिशन के लिए मंजूरी मिल गई है. 

 

Dungarpur News: लॉ कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए आई गुड न्यूज, सेकेंड ईयर में एडमिशन के लिए मिली मंजूरी

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में कानून की पढ़ाई करने में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. डूंगरपुर लॉ कॉलेज में सेकंड ईयर एडमिशन के लिए मंजूरी मिल गई है. एडमिशन को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रॉसेज शुरू कर दी है. एलएलबी के लिए 2 दिसंबर तक आवेदन जमा करवा सकेंगे. वहीं फीस जमा करवाने के बाद 5 दिसंबर तक फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर के प्राचार्य ओर लॉ कॉलेज के प्रभारी डॉ गणेश निनामा ने बताया कि लॉ कॉलेज में सेकंड सेशन के 60 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट कॉमन प्रवेश फॉर्म ओर दस्तावेजों के साथ 2 दिसम्बर तक आवेदन को कॉलेज में जमा करवा सकते है. 

अगले ही दिन 3 दिसंबर को अंतरिम प्रवेश सूची ओर प्रतिक्षा सूची को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद 4 दिसम्बर को फीस जमा करवा सकेंगे. 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे तक एडमिशन की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी. लॉ कॉलेज में एडमिशन से जिले के कई स्टूडेंट को फायदा मिलेगा.

इधर लॉ कॉलेज खुलने के साथ ही लेक्चरर की कमी सबसे कड़ी परेशानी है. डूंगरपुर लॉ कॉलेज में 8 पदों की स्वीकृति है. लेकिन डेपुटेशन पर एक लेक्चरर को लगाकर ही काम चलाया जा रहा है. जबकि 7 पर खाली पड़े है. खाली पदों की वजह से लॉ की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को भी परेशानी हो रही है. वहीं कोर्स पूरा नहीं होने से उनके रिजल्ट पर भी असर पड़ सकता है.

Trending news