डूंगरपुर: खाद्य सुरक्षा योजना में आए नए आवेदनों के अप्रूवल प्रोसेस की रफ्तार सुस्त, करना पड़ेगा इंतजार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1492537

डूंगरपुर: खाद्य सुरक्षा योजना में आए नए आवेदनों के अप्रूवल प्रोसेस की रफ्तार सुस्त, करना पड़ेगा इंतजार

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले सहित पूरे प्रदेश में नए नाम जोड़ने के लिए पोर्टल पर आवेदन लिए गए थे, जिसमें 16 सितम्बर से आवेदनों को अप्रूव करने का काम शुरू हुआ था, लेकिन डूंगरपुर जिले में आवेदनों को अप्रूव करने का काम धीमी गति से चल रहा है.

डूंगरपुर: खाद्य सुरक्षा योजना में आए नए आवेदनों के अप्रूवल प्रोसेस की रफ्तार सुस्त, करना पड़ेगा इंतजार

डूंगरपुर: मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले सहित पूरे प्रदेश में नए नाम जोड़ने के लिए पोर्टल पर आवेदन लिए गए थे, जिसमें 16 सितम्बर से आवेदनों को अप्रूव करने का काम शुरू हुआ था, लेकिन डूंगरपुर जिले में आवेदनों को अप्रूव करने का काम धीमी गति से चल रहा है. जिले में पिछले 3 माह में 28245 आवेदनों में से 754 आवेदन अप्रूव हुए हैं. वहीं, 169 आवेदन रिजेक्ट हुए.  शेष आवेदन विभिन्न स्तरों पर पेंडिंग चल रहे हैं. ऐसे में पात्र लोगों को लाभ मिलने में देरी हो रही है .

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट भाषण में प्रदेश में 10 लाख लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 2 अप्रैल 2022 से 28 मई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे. इन दो महीने के अंदर 10 लाख यूनिट्स जोड़ने के लिए प्रदेशभर में 19.57 लाख आवेदन आए. जिसमे डूंगरपुर जिले की बात करे तो 28 हजार 245 आवेदन आये थे.

यह भी पढ़ें: जीसीए कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान दो गुटों में चले लात-घूसे, देखें मारपीट का वीडियो

इधर ऑनलाइन आवेदन आने के बाद सरकार के निर्देश पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से 16 सितम्बर 2022 से आवेदनों को अप्रूव करने का काम शुरू किया गया ,लेकिन डूंगरपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में आवेदनों को अप्रूव करने की प्रोसेस बहुत धीमी चल रही है . डूंगरपुर में पिछले 3 माह में 28245 आवेदनों में से 754 आवेदन अप्रूव हुए है . वही 169 आवेदन रिजेक्ट हुए वही शेष आवेदन विभिन्न स्तरों पर पेंडिंग चल रहे है . वही पूरे प्रदेशभर में आवेदनों के अप्रूव होने की गति ऐसी ही है . प्रदेशभर में आये 19.57 लाख आवेदनो में से अभी तक 2 लाख 6 हजार 684 आवेदन ही अप्रूव हो पाए हैं .

ऐसे जिले जहां हैं कम प्रगति

जिला आवेदन अप्रूव रिजेक्ट पेंडिंग
डूंगरपुर  28245  754  169  27322
कोटा  48912  949  201  47762
जालोर  67848  993  66  66789
चुरू  65099  220  1216  63663
बारां  28276  1301  198  26777
उदयपुर  49293  1222  116  47955
प्रतापगढ़  23923  1197  17  22709

एसडीएम व बीडीओ स्तर पर हो रहे आवेदन अप्रूव

इधर इस मामले में जब डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा की खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम अप्रूव करने का काम जिले के उपखंड अधिकारी व पंचायत समितियों के विकास अधिकारी करते हैं. उन्होंने बताया की नए आवेदनों का विभिन्न स्तर पर वेरिफिकेशन किया जाता है. वहीं, जिस स्तर पर कमिया आवेदन में मिलती है उसे पूर्ति के लिए ईमित्र और आवेदनकर्ता को पूर्ति के लिए भेजा जाता है. वहीं, कमिया पूर्ण होने के बाद उसे अप्रूव किया जाता है. जिला रसद अधिकारी ने बताया की जिले के एडीएम को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, उनके माध्यम से सभी एसडीएम व विकास अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

बहरहाल डूंगरपुर जिले सहित प्रदेश के अधिकतर जिलो में खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदनों को अप्रूव करने का कार्य धीमी गति से चल रहा है. जिसके चलते डूंगरपुर जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों के योजना में पात्रता रखने वाले लाखों लोगों को योजना के लाभ लिए अभी और इन्तजार करना पड़ेगा.

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news