होटल में अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब, डीएसटी की दबिश पर आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1542308

होटल में अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब, डीएसटी की दबिश पर आरोपी गिरफ्तार

 जिला पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने अवैध शराब के खिलाफ़ अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत डीएसटी ने बीती रात धंबोला थाना क्षेत्र में एक होटल से अवैध शराब पकड़ी है. होटल पर ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी जा रही थी.

होटल में अवैध रूप से परोसी जा रही थी शराब, डीएसटी की दबिश पर आरोपी गिरफ्तार

चौरासी/डूंगरपुर: जिला पुलिस की स्पेशल टीम (डीएसटी) ने अवैध शराब के खिलाफ़ अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत डीएसटी ने बीती रात धंबोला थाना क्षेत्र में एक होटल से अवैध शराब पकड़ी है. होटल पर ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी जा रही थी. इधर डीएसटी ने एक आरोपी को डिटेन कर धम्बोला थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. धम्बोला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जिले में जिला पुलिस अधीक्षक  एसपी राशि डोगरा डूडी और एएसपी सुरेश कुमार के निर्देशन में होटल, ढाबों पर अवैध शराब की बिक्री को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पुलिस की स्पेशल टीम ने बीती रात को धंबोला थाना क्षेत्र में करणी कृपा टर्निंग प्वाइंट होटल पर छापेमारी की. इस दौरान होटल पर कई ग्राहको को बैठाकर शराब परोसी जा रही थी.

वहीं, होटल पर खुलेआम शराब बिक रही थी. इस दौरान पुलिस की कार्रवाई होते ही होटल में बैठे शराबियो में हड़कंप मच गया और भागने लगे. इधर पुलिस की स्पेशल टीम ने होटल की तलाशी ली . तलाश के दौरान होटल में विभिन्न ब्रांड की 18 हजार रुपए की शराब पुलिस की स्पेशल टीम ने जब्त की . वही 27 वर्षीय प्रकाश पुत्र नाथू मीणा निवासी मेरोप को अवैध रूप से शराब रखने व बेचने के मामले में हिरासत में लिया.

पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी

होटल पर शराब बेचने और पिलाने को लेकर कोई लाइसेंस नहीं था. इस पर डीएसटी ने पकड़ी गई शराब और आरोपी को धंबोला थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. धम्बोला पुलिस की ओर से आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है वही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है .

Trending news