हनुमानगढ़ में मिट्टी धंसने से कुंए के नीचे दबा श्रमिक, रेस्क्यू टीम का प्रयास जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1222253

हनुमानगढ़ में मिट्टी धंसने से कुंए के नीचे दबा श्रमिक, रेस्क्यू टीम का प्रयास जारी

गोगामेड़ी थानाक्षेत्र की सरदारगढ़िया पंचायत में कुआं धंसने से एक श्रमिक उसके अंदर दब गए. जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद है. 

कुंए के नीचे दबा श्रमिक के लिए रेस्क्यू टीम का प्रयास जारी

Bhadra: भादरा विधानसभा क्षेत्र के गोगामेड़ी थानाक्षेत्र की सरदारगढ़िया पंचायत में आज कुआं धंसने से एक श्रमिक उसके अंदर दब गए. जिसे निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है. आज श्रमिक महेंद्र कुएं के ऊपर की लगी ईंटो को निकाल रहा था कि अचानक से मिट्टी धंस गयी जिसके चलते श्रमिक कुएं में नीचे दब गया. जिसके बाद से श्रमिक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.

गोगामेड़ी एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र में सरदारगढ़िया पंचायत की बेरवालों की ढाणी में एक श्रमिक के मिट्टी में नीचे दबने की सूचना मिली तो पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचा. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जानकारी दी कि श्रमिक महेंद्र (55) नेठराना गांव का निवासी आज भादरा क्षेत्र के बेरवालों की ढाणी के एक खेत मे बने कुएं की ईंटो को निकालने का कार्य कर रहा था तभी अचानक मिट्टी धंसने से श्रमिक महेंद्र के ऊपर मिट्टी गिरने लगी तो पहले उसका बनाया पैड नीचे गिरा और फिर वो खुद कुएं में जा गिरा. जिसके बाद उसके ऊपर गिरी मिट्टी से वो कुएं में दब गया. एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल कई जेसीबी, ट्रेक्टर और अन्य संसाधनों से श्रमिक को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान मौके पर जारी है. लेकिन अभी तक श्रमिक का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: नए फॉर्मेट में हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई, वर्चुअली जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारी

ग्रामीणों ने बताया की कुआं करीबन 30 फिट से ज्यादा गहरा था 10 फिट तक ईंटे निकली हुई थी तो वहीं नीचे 20 फिट में ईंटे लगी हुई थी. ईंटो को निकालने का कार्य श्रमिक महेंद्र कुमार कर रहा था जिस दौरान ये हादसा हुआ. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मौके पर एसडीएम और भादरा सीओ सुनील कुमार मौजूद है. श्रमिक को निकालने का रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

Reporter- Manish Sharma

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news