Trending Photos
PM Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. किसानों को इस योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है,यदि ऐसा नहीं किया तो किसानों को इस योजना की किश्त नहीं मिल पाएगी. राजस्थान के लाखों किसानों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है,इसलिए किसान योजना का लाभ लेने के लिए तय समय पर केवाईसी करवा ले.
राजस्थान के किसानों के लिए अहम खबर है,जो किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे है उन्हें एक महीने के भीतर केवाईसी करवाना अनिवार्य है,यदि ऐसा नहीं किया तो आपकी 16 वी किश्त नहीं आ पाएगी. इसके लिए सहकारिता विभाग 15 जनवरी किसान विशेष सेचुरेशन अभियान चला रहा है. अभियान के दौरान योजना के लाभ से वंचित पात्र किसानों को योजना से जोडने और योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी.
सेचुरेशन अभियान के दौरान पंजीकृत किसानो के शेष रहे कार्यों को भूमि सत्यापन,बैंक खाते को आधार से जोड़कर डीबीटी के लिए अनेबल कराना और ई-केवाईसी भी करवाई जा सकेगी. प्रदेश में लगभग 4. 50 लाख स्वपंजीकरण कराने वाले किसानों का सत्यापन नहीं हुआ है. जिसमें से 3 लाख 92 हजार 894 पंजीकरण तहसील स्तर पर और 56 हजार 868 जिला स्तर पर लंबित है. प्रदेश में 66. 92 लाख किसानों में से 61. 61 लाख किसानों का भूमि सत्यापन और बैंक आधार सीडिंग हो चुका है तथा 49. 93 लाख किसानों का ई-केवाईसी हो चुका है.
जबकि 11.88 लाख किसानों का ई-केवाईसी और 5. 30 लाख किसानों का बैंक आधार सीडिंग होना बाकी है. मोबाइल एप,ई-मित्र,आईबीपी द्वारा ई-केवाईसी और बैंक आधार सीडिंग करवाए जाएंगे ताकि जनवरी में आगामी किश्त का लाभ मिल सके.
यह भी पढे़ं-
इन तरीकों से रखें आंतों का ख्याल, पेट की बीमारियां नहीं करेंगी परेशान
झाड़ू-पोछा लगाने से भी सेहत रहती है दुरुस्त, जानिए 7 दमदार फायदे