ABVP का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 नवंबर तक जयपुर में, स्वामी रामदेव होंगे मुख्य अतिथि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1443031

ABVP का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 नवंबर तक जयपुर में, स्वामी रामदेव होंगे मुख्य अतिथि

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. आज भूमि पूजन के साथ ही टेंट लगाना और निर्माण गेट का कार्य प्रमुखता से शुरू हो चुका है.

ABVP का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 नवंबर तक जयपुर में, स्वामी रामदेव होंगे मुख्य अतिथि

Jaipur: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68 वां राष्ट्रीय अधिवेशन गुलाबी नगरी जयपुर में 25 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने जा रहा है. इस अधिवेशन में प्रसिद्ध योग गुरु स्वामी रामदेव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. अधिवेशन में देश के सभी प्रांतों से विद्यार्थी, शिक्षक तथा शिक्षाविदों की सहभागिता रहेगी. अधिवेशन को लेकर तैयारियों अब तेज कर दी गई है.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. आज भूमि पूजन के साथ ही टेंट लगाना और निर्माण गेट का कार्य प्रमुखता से शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्लाकात, स्वागत समिति के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल, स्वागत समिति के सचिव विष्णु चेतानी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर, प्रांत संगठन अर्जुन तिवारी आदि ने पूजा अर्चना के साथ में निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया.

एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने बताया,"इस अधिवेशन में सम्मिलित प्रतिनिधि शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समसामयिक स्थिति पर चर्चा, संगठनात्मक लक्ष्यों का निर्धारण तथा देश के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श करेंगे. अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन शिक्षा तथा राष्ट्र जीवन से जुड़े विषयों पर विचार का गंभीर तथा रचनात्मक मंच है. वर्तमान समय में देश में आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर विचार हो रहा है. अभाविप का यह महत्वपूर्ण आयोजन उपर्युक्त विषयों पर केन्द्रित रहेगा."

एबीवीपी राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा ने बताया, "25 नवम्बर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग गुरु रामदेव होंगे तो वहीं अब कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी को उनकी जिम्मेदारियां दे दी गई है. एक दिन प्रदर्शन और उद्घाटन होगा. जिसमें देश के शूरवीरों का जीवन बताया जाएगा. इसके साथ राष्ट्रीय अधिवेशन का मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम होगा,तो वहीं तीसरे दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद अगले दिन समापन समारोह आयोजित किया जाएगा."

यह भी पढे़ं-

 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा

चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था

सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण

Trending news