Jaipur News: राजस्थानी की राजधानी जयपुर से अयोध्या जाने वाली एकमात्र फ्लाइट बंद हो गई है. ऐसे में अब रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर से रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए फिर से संकट खड़ा हो गया है. अब जयपुर से हवाई यात्री सीधे अयोध्या नहीं जा सकेंगे. अयोध्या के लिए संचालित एयर इंडिया एक्सप्रेस की एकमात्र फ्लाइट बंद हो गई है. इस कारण अब दर्शनार्थियों को बस सेवा या ट्रेन का विकल्प देखना पड़ रहा है.
महज 1 घंटे में अयोध्या पहुंच पा रहे थे श्रद्धालु
दरअसल, अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सीधी फ्लाइट शुरू की थी, जो 15 जुलाई से शुरू हुई थी. महज 4 महीने में ही यह फ्लाइट बंद हो गई है. अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट बंद होने से अब हवाई यात्रियों को दिल्ली में फ्लाइट बदलनी होगी. यात्री जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट पकड़ सकेंगे, लेकिन इसमें समय अधिक लगेगा. पूर्व में जहां जयपुर से महज 1 घंटे में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच पा रहे थे, लेकिन अब दिल्ली होकर हवाई यात्रियों को 4 से 8 घंटे तक का समय लगेगा.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट हुई बंद
फ्लाइट IX-764 अयोध्या से सुबह 9:05 बजे रवाना होती थी. सुबह 10:40 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पहुंचती थी. फ्लाइट IX-765 जयपुर से दोपहर 12:25 बजे अयोध्या जाती थी. दोपहर 2 बजे फ्लाइट अयोध्या पहुंचती थी. अयोध्या के लिए यह एकमात्र सीधी फ्लाइट संचालित थी. आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी में स्पाइसजेट एयरलाइन ने भी अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू की थी. 1 फरवरी से शुरू हुई यह फ्लाइट मात्र 2 महीने में ही 30 मार्च को बंद हो गई थी.
ये भी पढ़ें- ट्रक का पीछा करती हुई क्यों कोटा पहुंची हरियाणा पुलिस? जानकर उड़ जाएंगे होश
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!