Atal Bihari Vajpayee: सबसे ज्यादा एक सवाल अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा जाता था, जितना जवाब भी चर्चित है. अटल जी से शादी को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा था- मैं अविवाहित जरूर हूं लेकिन कुंवारा नहीं हूं.
Trending Photos
Atal Bihari Vajpayee: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज (25 दिसंबर) जयंती है.पूरे देश में उन्हें याद किया जा रहा है. आपको बतातें हैं अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़े कुछ रोचक किस्से.
सबसे ज्यादा एक सवाल अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा जाता था, जितना जवाब भी चर्चित है. अटल जी से शादी को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा था- मैं अविवाहित जरूर हूं लेकिन कुंवारा नहीं हूं.
एक सवाल का जवाब और अटल जी ने शानदार दिया था. एक महिला पत्रकार ने अटल बिहारी वाजपेयी से पूछा आप अब तक कुंवारे क्यों हैं? जवाब में उन्होंने कहा आदर्श पत्नी की तलाश में. महिला में दोबारा पूछा-वह क्या मिल गई? इस पर अटल जी ने कहा- मिली तो थी लेकिन उसे भी आदर्श पति की ही तलाश थी."
ज्यादातर लोगों के पता है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी नहीं की थी, लेकिन कई लोगों को नहीं पता मिसेज कौल प्रधानमंत्री आवास में उनके साथ ही रहा करती थीं, लेकिन वह पत्नी के दर्जे से नहीं रहती थीं. कहा जाता है कि कभी कोई नाम उनकी इस प्यार की कहानी नहीं मिल सका.
अटल बिहारी वाजपेयी 1978 में विदेश मंत्री थे. चीन और पाकिस्तान से लौटकर अटल बिहारी वाजपेयी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उनसे एक पत्रकार ने सवाल पूछा, वाजपेयी जी, पाकिस्तान, कश्मीर और चीन की बात छोड़िए ये बताइए कि मिसेज कौल का क्या मामला है? कौल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- ये कश्मीर जैसा मसला है.
(ये किस्से अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी किताब 'हार नहीं मानूंगा: एक अटल जीवन गाथा' से हैं.)