बजरंग दल सांगानेर की ओर से रविवार को टोंक रोड पर एमराल्ड गार्डन में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम हुआ. विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने सभी बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलवाई.
Trending Photos
Jaipur News: बजरंग दल की ओर से लगातार त्रिशूल दीक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत रविवार को सांगानेर में बड़ी संख्या में युवाओं को त्रिशूल दीक्षा दिलवाई गई. खास बात यह है कि इसमें बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ दुर्गा वाहिनी की 100 अधिक महिलाओं और बालिकाओं को भी त्रिशूल दीक्षा दी गई. इस मौके पर युवाओं को संकल्प दिलाया कि वो त्रिशूल का उपयोग हिंदू धर्म की रक्षा और मर्यादा के लिए करेंगे.
बजरंग दल की ओर से नशा मुक्त और देशभक्ति युक्त युवाओं के समाज निर्माण अभियान के तहत त्रिशूल दीक्षा दी जा रही है. इसके तहत देशभर में त्रिशूल दीक्षा के जरिए युवाओं को बजरंगदल से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बजरंग दल सांगानेर की ओर से रविवार को टोंक रोड पर एमराल्ड गार्डन में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम हुआ. विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने सभी बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलवाई.
इस मौके पर बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के 550 कार्यकर्ताओं द्वारा त्रिशूल दीक्षा ली गई. इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने कहा कि हिन्दुओ को संगठित होना ही होगा, त्रिशूल शक्ति का प्रतीक है. इसे हर युवा को लेना चाहिए. हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हिंदू युवाओं को शस्त्र और शास्त्र दोनो की दीक्षा की आवश्यकता है. हिंदू युवा संस्कार से युक्त हो और नशे से मुक्त हो इसके लिए बजरंग दल समाज के बीच कार्य कर रहा है. जब जब देश धर्म पर खतरा आया है देश के हिंदू युवाओं ने विधर्मियो को मुंह तोड़ जवाब दिया है और अपने सनातन संस्कृति और भारत माता का मान रखा है.
राजाराम ने कहा कि जिस तरह देश में लगातार हिंदू धर्म, गौ माता, मंदिरों, साधु संतो एवं हमारी माता बहनों पर विधर्मियों द्वारा साजिश पूर्वक नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इन सबको बजरंग दल का युवा मुंह तोड़ जवाब देगा. समाज को जागृत करने के लिए माताओं और बहनों ने भी त्रिशूल दीक्षा ली. वे परिवार समाज की रक्षा के लिए तत्पर हो सकेगी. हिंदू समाज की रक्षा के लिए लोगों को घरों में शस्त्र रखना चाहिए. इसकी शुरुआत त्रिशूल दीक्षा से कर रहे हैं.
त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में भारत माता की जय के साथ युवाओं को शपथ दिलाई गई कि मैं परमेश्वर और अपने पूर्वजों को स्मरण करते हुए प्रतिज्ञा करता हूं कि पवित्र हिंदू धर्म और संस्कृति और समाज की रक्षा के लिए हिंदू राष्ट्र की सर्वांगिण उन्नति के लिए बजरंगदल का घटक बना हूं. मैं त्रिशूल दीक्षा लेने जा रहा हैं, त्रिशूल का उपयोग मान धर्म की रक्षा मर्यादा का पालन करूंगा.