पंचायत समिति सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक, दिए गए कई अहम निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1295773

पंचायत समिति सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक, दिए गए कई अहम निर्देश

 पंचायत समिति सभागार कोटपूतली में एसडीएम ऋषभ मंडल व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने आज बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की.जिसमें आधार लिंकिंग व वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने पर जानकारी दी गई व सुपरवाइजर व बीएलओ से फीडबैक लिया गया.

पंचायत समिति सभागार में बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक, दिए गए कई अहम निर्देश

जयपुर: पंचायत समिति सभागार कोटपूतली में एसडीएम ऋषभ मंडल व तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने आज बीएलओ व सुपरवाइजर की बैठक आयोजित की.जिसमें आधार लिंकिंग व वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने पर जानकारी दी गई व सुपरवाइजर व बीएलओ से फीडबैक लिया गया.इसके बाद उपखंड क्षेत्र के पशु चिकित्सकों सरपंचों व पशुपालकों के साथ बैठक कर प्रदेश में तेजी से फैल रही लंबी बीमारी के बारे में जानकारी साझा की गई एवं उपस्थित पशु चिकित्सकों से रायशुमारी लेकर बीमारी की रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करने व सरपंचों को पशुपालकों तक अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए निर्देशित किया गया.

इस दौरान तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना के दौरान सभी ने एकजुट होकर कार्य किया था.उसी प्रकार से अब पशुओं में लम्पी बीमारी तेजी से फैल रही है जिसके बचाव के लिए सभी को एकजुट रहकर काम करना होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता व बीमारी की रोकथाम की जानकारी प्रसारित कर पशुपालकों को बचाव के उपाय बताने होंगे.इस दौरान सभागार में उपखंड क्षेत्र के सभी पशु चिकित्सक व कंपाउंडर एवं सरपंच उपस्थित रहे.

Reporter- Amit Yadav

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news