बैरवा ने सचिन पायलट को राष्ट्रीय स्तर का नेता बताया और उन्हें सीएम बनाने की मांग दोहराई है. इसके साथ ही समय निकलने की मांग पर बोले कि बाद में मुश्किल हो जाएगी.
Trending Photos
Jaipur: विधानसभा सत्र शुरू होते ही कांग्रेस की खेमेबाजी भी अब खुलकर सामने आने लगी है. कांग्रेस के एक विधायक ने पायलट को राष्ट्रीय स्तर का नेता बताया तो दूसरे विधायक ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव की बात कही है. गहलोत सरकार में एससी आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने एक बार फिर सचिन पायलट को राष्ट्रीय स्तर का नेता बताया है.
इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए 3 विधायकों को जयचंद बताया है. उन्होंने कहा कि जिन 102 विधायकों ने सरकार बचाने में भूमिका निभाई वह खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं और जयचंदो को सर पर बैठाया जा रहा है. सवाई माधोपुर में सीएम ने दानिश अबरार को लेकर कहा था कि यह तो दानिश अबरार थे जिनकी सूचनाओं की वजह से सरकार बच गई.
ये भी पढ़ें- Jaipur: गुलाबी नगरी में बिखरे शास्त्रीय संगीत के रंग, याद पिया की आयी तो झूमने लगा मन
वही बैरवा ने सचिन पायलट को राष्ट्रीय स्तर का नेता बताया और उन्हें सीएम बनाने की मांग दोहराई है. इसके साथ ही समय निकलने की मांग पर बोले कि बाद में मुश्किल हो जाएगी. हालांकि बाद में कहा कि समय कोई नहीं होता जब जागो जब सवेरा है. अभी भी कोई दिक्कत नहीं है.
इसके साथ ही सीएम सलाहकार और विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि पायलट भी हमारे नेता हैं. वह कांग्रेस सरकार में केंद्र में मंत्री रहे हैं. इसके साथ ही अशोक गहलोत को अनुभवी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी सीएम गहलोत के नेतृत्व में ही चुनाव होने चाहिए. इसके साथ ही उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी कहा कि यह सरकार आपसी विरोध में ही चली जाएगी.