Corona : राजस्थान में BJP ने रोकी जन आक्रोश रैली, क्या राहुल गांधी रोकेंगे भारत जोड़ो यात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1497035

Corona : राजस्थान में BJP ने रोकी जन आक्रोश रैली, क्या राहुल गांधी रोकेंगे भारत जोड़ो यात्रा

Jaipur News : चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव के बीच कांग्रेस-बीजेपी में सियासी बयानबाजी का पारा भी बढ़ने लगा है. 

Corona : राजस्थान में BJP ने रोकी जन आक्रोश रैली, क्या राहुल गांधी रोकेंगे भारत जोड़ो यात्रा

Jaipur News : चीन सहित कई देशों में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव के बीच कांग्रेस-बीजेपी में सियासी बयानबाजी का पारा भी बढ़ने लगा है. राजनीतिक बयानबाजी के बीच प्रदेश बीजेपी ने गहलोत सरकार के 4 साल के शासन के खिलाफ चल रही जन आक्रोश यात्रा और जन सभाओं को स्थगित कर दिया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए जन आक्रोश यात्रा को जनहित में आगामी समय तक के लिए स्थगित करने की जानकारी दी. वहीं अब राहुल गांधी से भी जन हित में भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की मांग है.

केद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन , अमेरिका सहित पांच देशों में फैले कोरोना को लेकर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने और नहीं तो जनता के स्वास्थ्य को देखते हुए यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी. मनसुख मांडविया केपत्र के बाद सियासी बयान तेज हो गए. कांग्रेस ने बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा और जन सभाओं पर सवाल उठाया था. कांग्रेस का आरोप है कि भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भारी भीड़ से भाजपा और मोदी सरकार इतनी घबरा गई है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने हेतु पत्र लिख रहे हैं. इतना ही नहीं यह भी कहा कि बीजेपी को घर नहीं दिखा रहा. प्रदेश बीजेपी की ओर से जन आक्रोश यात्रा और जन सभाओं का आयोजन हो रहा है क्या वहां पर कोविड का खतरा. कांग्रेस को किसी भी तरह से पार्टी की केंद्र नेतृत्व पर सवाल खड़े करने का मौका नहीं मिले इसलिए बीजेपी ने अपनी जन आक्रोश यात्रा को आगामी समय के लिए स्थगित कर दिया है

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान की जनता किे मन में बहुत बडा कांग्रेस की गहलोत सरकार के खिलाफ बडा आक्रोश है अपराधिकरण, तुष्टीकरण और जंगलराज चारो ओर व्याप्त है. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए बीजेपी की बची हुई जनआक्रोश यात्रा को रोकने का काम किया है. हमने जनता से कहा कि अवश्य पुन: आपके बीच आएंगे.
सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए. जीवन सुरक्षा ही सबसे बडी चीज है, उपयुक्त निर्णय लेना चाहिए, कोविड नियम का पालन करना चाहिए. सिंह ने कहा कि भारत जोडो यात्रा इवनिंग मॉर्निंग वॉक है, उसमें कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. दौसा में भीड़ जरूर आई सचिन पायलट को सीएम बनाने काे नारे लगा रही थी. राहुल गांधी को ध्यान देना चाहिए कोविड को प्रॉटोकॉल की पालना नहीं होती है तो भारत जोड़ो यात्रा को रोक देना चाहिए.

दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन,जंगलराज और भ्रष्टाचार के विरूद्ध भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की “जनाक्रोश यात्रा”को अपार जन समर्थन मिल रहा था,लेकिन कोविड की सामान्य सावधानी एवं निर्देशों को देखते हुए जनहित में आगामी समय तक स्थगित किया गया है.

ये भी पढ़े..

ये योजना बना देगी किसानों को मालामाल! बीज खरीदो और पाओ करोड़ों का उपहार -राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना

अब बेटी की शादी नहीं बनेगी बोझ, राजस्थान सरकार कन्यादान के लिए दे रही 41 हजार -राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

Trending news