भू-माफियाओं ने दिखाई दबंगई, युवाओं को खेलने से रोका, अब हुआ ये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1228626

भू-माफियाओं ने दिखाई दबंगई, युवाओं को खेलने से रोका, अब हुआ ये

बार-बार उक्त भूमि को खरीद फरोख्त कर खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है.

भू-माफियाओं ने दिखाई दबंगई

Kotputli: कोटपूतली की ग्राम पंचायत शुक्लावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान की करीब 12 बीघा भूमि को खुर्द-बुर्द किए जाने के मामले में विगत 10 जून को एसडीएम न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किए जाने के बावजुद भी भू-माफियाओं द्वारा दबंगई दिखाते हुए खेल मैदान पर जबरन ताला जड़ कर युवाओं को खेलने से रोक दिया गया था. 

इस सम्बंध में ग्रामीणों ने शुक्लावास सरपंच सचिन यादव की अगुवाई में उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम ऋषभ मण्डल को ज्ञापन सौंपकर स्कूल खेल मैदान का शीघ्र ताला खुलवाने की मांग की थी. मामले में सुनवाई करते हुए एसडीएम ऋषभ मण्डल ने सरूण्ड थाना पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करने एवं खेल मैदान के तालाबंदी खुलवाने के निर्देश दिए है. 

सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास, पूर्व सरपंच ओंकार सिंह यादव समेत ग्रामीणों का कहना है कि घटनाक्रम को लेकर लोगों में आक्रोश का माहौल है. अगर जल्द ही इस सम्बंध में सुनवाई नहीं हुई तो शुक्लावास स्टैण्ड पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. भूमि खुर्द बुर्द करने का प्रयास करने वाले भू-माफिया गिरोह द्वारा बदमाशों को साथ लेकर ग्रामीणों पर दबाव बनाकर लोगों में भय व्याप्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व अशांति का माहौल व्याप्त है. साथ ही गांव की कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है. समाजसेवी राधेश्याम शुक्लावास व दिलीप सिंह यादव ने सरूण्ड एसएचओ इन्द्राज सिंह से मुलाकात कर जल्द से जल्द ताला खोले जाने की मांग की. एसडीएम द्वारा एसएचओ को स्टे की पालना के लिए निर्देशित किया गया है. 

क्या है मामला
उल्लेखनीय है की स्कूल के खेल मैदान की भूमि खसरा नम्बर 171 से 175 व 180 से 182 करीब 12 बीघा पक्की जमीन संवत् 2025 तक उक्त भूमि जमाबंदी खतौनी व गिरदावरी में स्कूल फिल्ड के नाम दर्ज चली आ रही थी, जिसके बाद राजस्व व सैटलमेंट विभाग से मिलीभगत कर उक्त सामलाती भूमि को स्व. रूड़मल वैध द्वारा अपने नाम करवा लिया गया, जिसे रूड़मल वैध की मृत्यु के बाद योगेश कुमार शर्मा, दिल्ली को बेचान किया गया. 

वहीं बार-बार उक्त भूमि को खरीद फरोख्त कर खुर्द बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके बाद ग्राम मीरापुर (द्वारिकपुरा) निवासी लीलाराम व खेमचन्द पुत्रान सोहन लाल, हरिराम, रामपाल व छाजुराम पुत्रान जग्गाराम गुर्जर द्वारा अपने नाम बेचान नामा करवाकर स्कूल फिल्ड में पील्लर व जाल लगाये गए है, जिस पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाते हुए न्यायालय की शरण ली है. 
Report- Amit Yadav

यह भी पढ़ें- अरनिया गांव के निकट पैंथर ने किया हमला, महिला चिल्लाई, ग्रामीण दौड़ पड़े 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news