नगर परिषद सभापति और उनके पति पहुंचे गाडोता, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209988

नगर परिषद सभापति और उनके पति पहुंचे गाडोता, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

पाली शहर में वर्षों से व्याप्त पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर पाली नगर परिषद सभापति रेखा भाटी और उनके पति पार्षद राकेश भाटी पिछले 11 दिनों से निरन्तर इस भीषण गर्मी में 40-45 डिग्री तापमान के बीच पैदल चलकर गाडोता पहुंचे.

मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

Dudu: पाली शहर में वर्षों से व्याप्त पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर पाली नगर परिषद सभापति रेखा भाटी और उनके पति पार्षद राकेश भाटी पिछले 11 दिनों से निरन्तर इस भीषण गर्मी में 40-45 डिग्री तापमान के बीच पैदल चलकर गाडोता पहुंचे. वे मंगलवार को जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पाली शहर की पेयजल समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. 

सभापति रेखा भाटी ने बताया कि शहरवासियों द्वारा पाली शहर की पेयजल समस्या को विभिन्न स्तर पर उठाने के बाद समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने पर यह कदम उठाया गया है. पाली शहर में पिछले 10 वर्षों में तीन बार अकाल पड़ चुका है और सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर शहर में ट्रेनों से पीने का पानी पहुंचाने का काम करती है, जिस पर करीब 30 करोड़ रुपये का खर्च आता है. 

वहीं स्थानीय संसाधनों ट्यूबवेल आदि को मिलाकर शहर वासियों को करीब 10 से 12 दिन बाद पानी नसीब हो पाता है, जिससे पाली नगर परिषद सहित आस-पास के लोग पीने के पानी को लेकर वंचित ही नहीं है बल्कि हमेशा पानी की व्यवस्था के लिए तरह-तरह के विचार सोचते है पर सब कुछ निर्थक हो जाता है.

नगर परिषद के लोगों को महीने में 10 से 12 बार ही पानी नसीब हो पाता है, जिससे ग्रामीण और परिषद के लोग बार-बार धरना प्रदर्शन कर अपनी व्यथा को बयां करते है. इससे आहत होकर ही सभापति रेखा भाटी और उनके पार्षद पति को मजबूरन  पैदल चलकर मुख्यमंत्री को पानी समस्या का निस्तारण करने के लिए 300 किमी यात्रा करना पड़ रहा है.

Reporter: Amit Yadav

यह भी पढ़ें - पीने के पानी का संकट: 20 दिन से खराब पड़ा है आरओ प्लांट, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news