जयपुर हैरिटेज मेयर पति रिश्वत कांड, कोर्ट ने दोनों दलाल को जेल भेजने के दिए आदेश, सुशील गुर्जर ACB के हवाले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1814802

जयपुर हैरिटेज मेयर पति रिश्वत कांड, कोर्ट ने दोनों दलाल को जेल भेजने के दिए आदेश, सुशील गुर्जर ACB के हवाले

Jaipur ACB Court: जयपुर हैरिटेज मेयर पति रिश्वत कांड मामले में 2 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट ने दोनों दलाल अनिल और नारायण को जेल भेजने के आदेश दे दिए. वहीं सुशील गुर्जर को 1 दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंपा है.

जयपुर हैरिटेज मेयर पति रिश्वत कांड, कोर्ट ने दोनों दलाल को जेल भेजने के दिए आदेश, सुशील गुर्जर ACB के हवाले

Jaipur ACB Court: हेरिटेज नगर निगम की बर्खास्त मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील द्वारा दो दलाल नारायण और अनिल के मार्फत जमीन का पट्टा जारी करने की एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने आज गिरफ्तार किए तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.

2 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ऐसी बेनिफिट से रिमांड की मांग की लेकिन कोर्ट ने दोनों दलाल अनिल और नारायण को जेल भेजने के आदेश दे दिए. वहीं सुशील गुर्जर को 1 दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंपा है. एसीबी द्वारा इस पूरे प्रकरण में नया जांच अधिकारी नियुक्त होने पर आरोपियों का और रिमांड मांगा गया, जिस पर आरोपी पक्ष के वकील दीपक चौहान ने कोर्ट में विरोध भी जताया.

फिलहाल कोर्ट द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद दोनों दलालों को जेल भेज दिया गया, वहीं आरोपी सुशील गुर्जर को एसीबी की टीम अपने साथ लेकर कोर्ट से एसीबी मुख्यालय के लिए रवाना हुई. पट्टा जारी करने के एवज में रिश्वत मांगे जाने के प्रकरण में अब एसीबी सुशील से और पूछताछ करेगी. कोर्ट में सुशील गुर्जर ने भी खुद को बेकसूर होने और झूठे केस में फंसाने की बात कही.

ये भी पढ़ें- Jaipur: मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद कार्यवाहक मेयर के लिए रस्साकशी शुरू

फिलहाल प्रकरण में एसीबी की जांच जारी है और मुनेश गुर्जर के घर से बरामद हुई पट्टे की एक दर्जन फाइल को लेकर एसीबी मुनेश को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुला सकती है.

Trending news