Gold Silver Price Update: जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव, पिछले दो सप्ताह से कमजोर चाल चल रहा सोना और चांदी आज भारी उछाल पर रहा.
Trending Photos
Jaipur: अंतराष्ट्रीय बाजार में अचानक बने मांग दबाव का असर सोना और चांदी पर है. पिछले दो सप्ताह से कमजोर चाल चल रहा सोना और चांदी आज भारी उछाल पर रहा. सोना एक बार फिर से 51 हजार रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा, वहीं चांदी भी 59 हजार रुपए प्रति किलो से ऊपर बोली गई. भारत में घरेलू मांग दबाव का असर भी कीमतों पर रहा. नवरात्र की शुरूआत से खरीदी का उत्सव परवान चढ़ने की उम्मीद है.
सोना और चांदी कीमतों में एक बार फिर से तेजी का दौर
सोना कीमतों में आज 700 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी
चांदी कीमतों में आज 950 रुपए प्रति किलो की तेजी
सोना 24 कैरेट 51,650 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर
सोना जेवराती 49,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर
सोना 18 कैरेट 42,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा
सोना 14 कैरेट 33,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर
59 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही चांदी कीमतें
साथ ही घरेलू सराफा बाजार ने नई खरीद तेज कर दी है. कॉपोरेट ऑर्डर भी दीपावली सीजन के मिलने से फैक्ट्रियों से भी चांदी की मांग निकली है. चांदी के आर्टिकल्स इस बार मांग में है. सोना सभी सेगमेंट में आज 700 रुपए प्रति दस ग्राम तेज रहा. चांदी कीमतों में भी 950 रुपए प्रति किलो की तेजी रही. सोना 24 कैरेट 51 हजार 650 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, वहीं सोना जेवराती भी 49 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम से स्तर पर रहा है.
जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना 24 कैरेट 51,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 49,400 रुपए, सोना 18 कैरेट 42,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी कीमतों में आज 950 रुपए प्रति किलो का उछाल देखने को मिला. कीमतें आज 59 हजार 200 रुपए प्रति किलो रही. चांदी की थोक मांग में भी उछाल रहा. थोक बॉयर्स को त्यौहारी मांग को लेकर नए ऑर्डर मिलने से बाजार उत्साहित है.
जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Chanakya Niti: आपके 100 गुणों पर ठप लगा देगा ये 1 अवगुण, सफल होने के लिए भटकते रह जाएंगे दर-दर
Chanakya Niti: सावधान रहें, दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे लोग, भूलकर भी न मांगे इनसे मदद