Jaipur News: जयपुर ग्रामीण आबकारी टीम ने पहली बार तकनीकी संसाधनों से ट्रक चालक के मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर अवैध शराब का ट्रक पकडा. आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देशन में नए दिल्ली -मुंबई कोरिडोर एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक आरजे 14 जीएन 7987 में अवैध शराब होने की जानकारी मिली.
Trending Photos
Jaipur News: जयपुर ग्रामीण आबकारी टीम ने पहली बार तकनीकी संसाधनों से ट्रक चालक के मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर अवैध शराब का ट्रक पकडा. आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम के निर्देशन में नए दिल्ली -मुंबई कोरिडोर एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक आरजे 14 जीएन 7987 में अवैध शराब होने की जानकारी मिली.
यह भी पढ़ें- क्या राजस्थान में चुनावी साल आते ही किसान संगठन हुए एक्टिव? प्रभावित कर सकते हैं इनके वोट का गणित
ट्रक ड्राइवर के मोबाइल नंबर सहित सूचना मिलने पर तकनीकी संसाधनों से ट्रक चालक के मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर नाकाबंदी करा ट्रक को लालसोट -कोथून रोड पर रूकवाया. नियमानुसार ट्रक की तलाशी ली गई तो शराब को कागज के बड़े कार्टून में दो -दो पेटी को एक साथ रखी शराब मिली.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में मोबाइल नेटवर्क से वंचित 23 गांवों में बजेगी फोन की घंटी, बीएसएनएल निभाएगा बड़ी भूमिका
जिसमें कुल 426 कार्टून अंग्रेजी शराब और 94 कार्टून बीयर कुल 508 कार्टून सभी फोर सेल पंजाब की बरामद कर चालक सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.ट्रक को जब्त कर आबकारी थाना चाकसू में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं.
यह भी पढ़ें- Health tips: अब शुगर और मोटापा होगा कंट्रोल, खाने में करें ये शामिल