Jaipur News: जयपुर के विद्याधर नगर में एक जीर्ण-शीर्ण गाड़ी में गैस सिलेंडर ले जाने का मामला सामने आया है, जिसके निरीक्षण पर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पाई गई. यह मामला जयपुर के शीरावाणी एचपी गैस एजेंसी का है.
Trending Photos
Jaipur News: जयपुर के विद्याधर नगर में एक जीर्ण-शीर्ण गाड़ी में गैस सिलेंडर ले जाने का मामला सामने आया है, जिसके निरीक्षण पर गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पाई गई. वाहन की अत्यधिक खराब कंडीशन को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा मानकर परिवहन विभाग ने वाहन की फिटनेस को रद्द कर दिया.
दरअसल, यह मामला जयपुर के शीरावाणी एचपी गैस एजेंसी का है. जिसका खराब हालत में वाहन गैस सिलेंडर लोकर ले जा रहा था. जो शीरावाणी एचपी गैस एजेंसी नाम से पंजीकृत था . यह टाटा 407 गाड़ी थी. इसमें गैस सिलेंडर लदे हुए थे. जयपुर आरटीओ द्वितीय के परिवहन निरीक्षक राजेश कुमार चौधरी ने वाहन की जांच की थी.
वाहन संख्या RJ14GD6028 की जांच के दौरान निरीक्षक ने पाया कि गाड़ी पर न नंबर प्लेट सही ढंग से लगी हुई थी. गाड़ी का पिछला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त था. गाड़ी में रिफ्लेक्टर टेप आदि सुरक्षा मानक भी नहीं थे. जयपुर के श्री श्याम फिटनेस सेंटर ने इस खस्ताहाल वाहन की 14 जुलाई 2023 को फिटनेस भी जारी कर दी थी, जो कि 17 जुलाई 2024 तक के लिए वैलिड है. लेकिन परिवहन निरीक्षक ने इस वाहन को आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा मानकर इसकी फिटनेस निरस्त कर दी है. साथ ही वाहन पर 26 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
वाहन का इंजन स्टीयरिंग मैकेनिज्म, ब्रेकिंग सिस्टम सड़क पर चलने योग्य नहीं टायरों में ट्रेड आवरण से अलग हो गया था, जो खतरनाक वाहन के मुख्य भाग और नीचे अच्छी तरह से पेंट नहीं किया गया वाहन बॉडी अत्यधिक रेटिंग यानी जंग खाई हुई दिखी, दरवाजे क्षतिग्रस्त मिले 14 जुलाई 2023 को श्री श्याम फिटनेस सेंटर ने प्रमाण पत्र जारी किया उस समय परिवहन विभाग के पोर्टल पर वाहन के फोटो अपलोड किए गए तब फोटोज में भी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही जरूरत यह कि परिवहन विभाग ऐसे फिटनेस केन्द्रों पर कार्रवाई करे यह फिटनेस केन्द्र गड़बड़ियों के चलते पहले से चल रहा निलंबित |
ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दिया कुमारी का सवाई माधोपुर दौरा, कहा- प्रदेश का होगा चहुंमुखी विकास...