Rajasthan News: किरोड़ी की SI भर्ती रद्द करने की मांग पर कमेटी गठित, चतुर्वेदी बोले- पूरी जांच के बाद ही होगा फैसला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2459491

Rajasthan News: किरोड़ी की SI भर्ती रद्द करने की मांग पर कमेटी गठित, चतुर्वेदी बोले- पूरी जांच के बाद ही होगा फैसला

Jaipur News: कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा की SI भर्ती रद्द करने की मांग पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. चतुर्वेदी ने कहा कि पूरी जांच के बाद ही निर्णय लिया जाता है, यह बात डॉ किरोड़ी लाल मीणा जानते हैं. वहीं, दूसरी ओर चतुर्वेदी ने प्रदेश में उपचुनाव में लंबी छलांग लगाने का दावा किया. 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक के मामलों को लेकर कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा लगातार संघर्षरत हैं. मीणा ने सरकार से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. पांच दिन पहले भी कैबिनेट की बैठक में भी डॉ किरोड़ी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने का मामला उठाया था. इसके बाद सरकार की ओर से एसआई भर्ती पेपर मामले में मंत्रियों की समिति गठित कर दी. हालांकि, डॉ किरोड़ी लाल कमेटी के गठन से संतुष्ट नहीं है और सारे सबूत देने तथा एसओजी की कार्रवाई के आधार पर एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. 

पेपर लीक प्रकरण को लेकर कही ये बात
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने डॉ किरोड़ी लाल मीणा और पेपर लीक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जांच प्रक्रिया जारी है और कानून अपना काम कर रहा है. जांच एजेंसियां आरोपियों को हिरासत में ले रही हैं और जल्द ही बड़े अपराधी भी पकड़ में आएंगे. पेपर रद्द के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जानते हैं कि पूरी जांच के बाद ही निर्णय लिया जाता है. भजनलाल सरकार इस मामले में सख्त है.

उपचुनाव में लंबी छलांग लगाने की तैयारी
वहीं, प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव वाली सात सीटों में से भाजपा, आरएलडी और बीएपी के पास एक एक सीट है, बाकी चार सीटें कांग्रेस के खाते में रही है. बीजेपी अपने कब्जे वाली एक सीट तो जीतने जा रही है, शेष सीटों में जीत के लिए लम्बी छलांग लगाने की तैयारी कर रही है. भाजपा सभी सातों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भाजपा कार्यकर्ता नए सदस्यों को जोड़ने में सक्रिय हैं. कार्यकर्ता सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं, जिससे पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है. 

हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक की संभावना 
हरियाणा चुनावों को लेकर चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. पहले की तुलना में अब भाजपा की स्थिति और मजबूत है और जनता का विश्वास पार्टी के साथ है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा हरियाणा में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आगामी चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल करेगी. 

जम्मू-कश्मीर भाजपा की स्थिति मजबूत
जम्मू-कश्मीर चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए चतुर्वेदी ने भाजपा की नीतियों पर जनता के विश्वास की बात कही. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने घाटी को आतंकवाद और धारा 370 से मुक्त कर दिया है, जिससे भाजपा की स्थिति मजबूत हुई है. सोनम वांगचुक के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि वांगचुक देश और लेह की धरोहर हैं, और उनकी हर लोकतांत्रिक बात को सुना गया है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्याओं का भी उचित समाधान निकलेगा.

सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया 
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे नहीं पता क्या कहना चाहती है, उन्होंने इशारों में बात की है. इशारों की बातों का हम जवाब देने की स्थिति में नहीं है. एक बार स्पष्ट रूप से बात सामने आए, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- कार देने से किया मना, तो सनकी दोस्त ने रची ऐसी खौफनाक साजिश, जानकर उड़ जाएंगे होश 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news