Jaipur News: जयपुर में हादसों पर लगाम लगाना बना बड़ा टास्क, चिन्हित किए गए 20 ब्लैक स्पॉट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1815966

Jaipur News: जयपुर में हादसों पर लगाम लगाना बना बड़ा टास्क, चिन्हित किए गए 20 ब्लैक स्पॉट

Jaipur News: राजधानी में लगातार बढ़ते यातायात दबाव के चलते सड़क हादसों में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.हादसों के चलते प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जयपुर पुलिस ने राजधानी के ऐसे तमाम मार्गों का अध्ययन करवाया है, जहां सर्वाधिक सडक हादसे घटित हो रहे हैं.

 

फाइल फोटो.

Jaipur News: राजधानी जयपुर में कुल 20 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.इन ब्लैक स्पॉट पर होने वाले सड़क हादसों के पीछे के कारणों का अध्ययन किया जा रहा है और जो कमियां सामने आ रही हैं, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

राजधानी जयपुर में हर वर्ष सड़क हादसों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, हादसों में जान गंवाने वाले लोग व गंभीर घायल होने वाले लोगों की संख्या में भी काफी इजाफा हो रहा है. जहां एक ओर सरकार सड़क हादसों में कमी लाने के लिए लगातार पुलिस व अन्य विभागों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दे रही है,

वहीं दूसरी ओर राजधानी जयपुर में ही हालात काफी गंभीर बने हुए हैं.ऐसे में अब जयपुर पुलिस के सामने सड़क हादसों में कमी लाना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

 सरकार से मिले निर्देशों के बाद अब जयपुर पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में ऐसे 20 ब्लैक प्वाइंट चिन्हित किए हैं, जहां सर्वाधिक सड़क हादसे घटित हो रहे हैं. हादसों में मौतों व घायलों का आंकड़ा काफी अधिक है. राजधानी जयपुर में वर्ष 2023 के जून माह तक 1418 सडक हादसे घटित हुए हैं,जिनमें 407 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है तो वहीं 1151 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

राजधानी में हर साल बढ़ रहा हादसों का आंकड़ा

वर्ष 2021 में जून माह तक हुए 994 हादसे, 279 लोगों की मौत और 816 गंभीर घायल
वर्ष 2022 में जून माह तक हुए 1288 हादसे, 370 लोगों की मौत और 1054 गंभीर घायल
वर्ष 2023 में जून माह तक हुए 1418 हादसे, 407 लोगों की मौत और 1151 गंभीर घायल

राजधानी जयपुर के पूर्व जिले में 3 ब्लैक स्पॉट, पश्चिम जिले में 8 ब्लैक स्पॉट, उत्तर जिले में 3 ब्लैक स्पॉट और दक्षिण जिले में 6 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. सांगानेर में बी—2 बाईपास चौराहा, बजाज नगर में ओटीएस चौराहा और टोंक पुलिया के पास, विश्वकर्मा में मिलन सिनेमा से बढारणा पुलिया तक एक्सप्रेस हाईवे, झोटवाड़ा/मुरलीपुरा में भवानी निकेतन से ढेहर का बालाजी तक सीकर रोड, मुरलीपुरा में खैतान चौराहा सीकर रोड, विश्वकर्मा में रोड नं.14 सीकर रोड, बनी पार्क में पानीपेच चौराहे से शनि मंदिर तक, झोटवाड़ा में चौमूं पुलिया से लता सर्किल तक, करणी विहार में गांधी पथ पुलिया से शेल्बी हॉस्पिटल तक एक्सप्रेस हाईवे, करधनी में भैरूजी मोड बेनाड रोड, ब्रह्मपुरी/गलता गेट में धोबी घाट सर्किल, गलता गेट में पाड़ा मंडी, ईदगाह व पुलिया नंबर 2, ब्रह्मपुरी में नाहरगढ़ पहाड़ी, श्याम नगर में 200 फीट चौराहा और कमला नेहरू नगर, सोडाला में एलिवेटेड रोड, शिप्रापथ में द्वारकादास पार्क, विधायकपुरी में गर्वेमेंट हॉस्टल चौराहा और महेश नगर में रिद्धि—सिद्धि चौराहा के पास ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं.

 एडिश्नल पुलिस कमिश्नर ट्रेफिक एंड एडमिनिस्ट्रेशन जयपुर राहुल प्रकाश का कहना है कि इन ब्लैक स्पॉट पर हादसों का मुख्य कारण ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव, हेलमेट नहीं लगाना, सडक के कर्व में डिग्री का गलत होना, इंजीनियरिंग डिफेक्ट व अन्य कारण हैं. जिन प्वाइंट पर इंजीनियरिंग डिफेक्ट सामने आए हैं उन्हें दूर करने के लिए जेडीए और नगर निगम के साथ मिलकर काम किया जा रहा है.इसके साथ ही दुर्घटना वाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर,बेरिकेड्स और पुलिसकर्मियों को तैनात कर हादसों में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है.

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए पुलिस काफी प्रयास कर रही है, लेकिन चालक का यातायात नियमों के प्रति सजग होना और यातायात नियमों का पालन करना भी एक महत्वपूर्ण विषय है. जब तक सड़क पर चलने वाला व्यक्ति यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक सड़क हादसों में कमी लाना एक बडा चैलेंज बना रहेगा.

ये भी पढ़ें-  Barmer News: रेलवे ट्रैक पर युवक की मौत, चोरी करने का कर रहा था प्रयास

Trending news