जयपुर: नए साल पर गोविंदेवजी मंदिर में भक्तों की भीड़, सड़कों पर लगा जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1510019

जयपुर: नए साल पर गोविंदेवजी मंदिर में भक्तों की भीड़, सड़कों पर लगा जाम

Jaipur News: नए साल पर हर कोई अपने आराध्य देव के दर्शन कर साल के पहले दिन की शुरुआत करना चाहता है और इसलिए गोविंदेवजी मंदिर में नए साल के पहले दिन ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.

जयपुर: नए साल पर गोविंदेवजी मंदिर में भक्तों की भीड़, सड़कों पर लगा जाम

Jaipur News: राजस्थान के गोविंदेवजी मंदिर में नए साल के पहले दिन ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. नए साल पर हर कोई भगवान का आर्शीवाद लेकर साल के पहले दिन की शुरुआत करना चाहता है और इसलिए गोविंदेवजी मंदिर में दर्शनों के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ का सैलाब आ गया है. मंदिर में दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई. 

गोविंददेवजी मंदिर में वैसे तो हमेशा ही हर एक झांकी में आस्था उमड़ती हैं, लेकिन आज साल के पहले दिन सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ नजर आई और स्वयंसेवकों ने व्यवस्थाओं को संभाल रखा है. नए साल की शुरुआत पर छोटी काशी में लोगों ने अपने आराध्य देव के दर्शन कर साल के पहले दिन की शुरुआत की है.

बता दें कि साल के पहले दिन अलसुबह से सभी अपने आराध्य के दर्शनों के लिए उमड़ पड़े और इस दौरान भक्तों की रौनक देखने को मिली है. गोविंदेवजी मंदिर में भक्तों ने दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की है और भीड़ को देखते हुए झांकियों के समय भी बढ़ाया गया है. इसके साथ ही दर्शनार्थियों की भीड़ के चलते शहर में चारदीवारी क्षेत्र में जाम के हालात बने है और सभी भक्तों में उत्साह है.

यह भी पढ़ें - Jaisalmer: नएसाल के स्वागत के लिए आए डिजाइनर केक, हजारों सैलानियों ने एक साथ बोला- 'हैप्पी न्यू ईयर'

इसके साथ ही कोरोना के मद्देनजर शहर के बड़े मंदिर प्रबंधनों ने भक्तों के दर्शनों के लिए विशेष तैयारियां भी की है और कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए ही सारे काम किए जा रहे है, जिससे किसी को कोई भी ना हो सके और सभी सुरक्षित दर्शन कर वापस अपने-अपने घर लौट सकें और इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है और विशेष सावधानियां बरती जा रही है.

खबरें और भी हैं...

नए साल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, कार के परखच्चे उड़े, 5 लोगों की मौत

हनुमान जी ने भगवान सूर्यदेव को बनाया था गुरु, करने पड़े थे जतन, तब बने 'नौ निधियों' के दाता

13 करोड़ की गाड़ी से अपने ससुराल पहुंची राधिका मर्चेंट! अंबानी परिवार ने किया छोटी बहू का स्वागत

Trending news