आइसक्रीम के कारोबार में घाटा,हथियार तस्करी का रैकेट किया शुरू, इतने हुए गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1631794

आइसक्रीम के कारोबार में घाटा,हथियार तस्करी का रैकेट किया शुरू, इतने हुए गिरफ्तार

आइसक्रीम के कारोबार में घाटा होने पर हथियार तस्करी का रैकेट आरोपियों ने शुरू कर दिया. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. आरोपियों के कब्जे से 07 अवैध देशी पिस्टल व 07 कारतूस बरामद किए गए है.

 

आइसक्रीम के कारोबार में घाटा,हथियार तस्करी का रैकेट किया शुरू, इतने हुए गिरफ्तार

Jaipur: जयपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी कर उन्हें आगे बेचने वाले गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग से जुड़े बदमाशों को आइसक्रीम के कारोबार में घाटा गया जिसके बाद हथियार तस्करी का रैकेट शुरू कर दिया.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा "ऑपरेशन आग " के तहत जयपुर जिले के समस्त थानों को टीम गठित कर अवैध हथियार सप्लायर्स, खरीददार और अवैध हथियारों को कब्जे में रखकर चलने वाले अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे. इस पर बगरू थाना क्षेत्र की विशेष टीम को बगरू थाना क्षेत्र में एक गाड़ी खड़ी मिली जिसमें तीन संदिग्ध शख्स बैठे मिले. आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर मौके से हथियार खरीदकर रवाना हुये खरीदार मनीष शर्मा को बेगस रोड से 01 अवैध पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.जिनकों टीम द्वारा चैक करते हुये तीनों आरोपी बंटी चौधरी, रवि कलाल ,धर्मवीर को अवैध हथियार 05 पिस्टल , 05 अवैध हथियारों सहित से हथियार बेचने से प्राप्त राशि 4,90,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से मिले इनपुट के आधार पर मौके से हथियार खरीदकर रवाना हुये खरीदार मनीष शर्मा को बेगस रोड से 01 अवैध पिस्टल व 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया और मौके से हथियार खरीदकर रवाना हुये खरीदार विकास मीणा को सांझरिया रोड से 1 अवैध पिस्टल व 1 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. अवैध हथियार सप्लायर्स तीनों मुख्य आरोपियों द्वारा इंदौर मध्यप्रदेश से प्रति पिस्टल 12,000 रूपये में खरीदकर प्रति पिस्टल 36,000 रूपये में जयपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसके संबंध में ज्यादा पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें- अलवर में राइट टू हेल्थ बिल का असर, मिल्ट्री अस्पताल के डॅाक्टर दे रहे हैं सेवा

यह भी पढ़ें- Right to Health Bill: प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल, सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाऐं ध्वस्त, मरीज परेशान

Trending news