Rajasthan Crime: पुलिस पस्त, भूमाफिया मस्त! फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और वारिश बनकर खुलवाया जमीन का नामांतरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2477080

Rajasthan Crime: पुलिस पस्त, भूमाफिया मस्त! फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र और वारिश बनकर खुलवाया जमीन का नामांतरण

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के आगरा रोड कानोता थाना इलाके में भू माफिया सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कर कॉलोनी बसाने की तैयारी को अंजाम दे रहे हैं. 

Jaipur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जयपुर के आगरा रोड कानोता थाना इलाके में भू माफियाओं का आतंक इतना बढ़ गया है कि अब उन्हें ना तो जेडीए की परवाह है और ना ही पुलिस की. इसीलिए तो वह कानोता थाने की नाक के नीचे थाने से महज 1 किलोमीटर दूर ढूंढ नदी के बहाव क्षेत्र में सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कर कॉलोनी बसाने की तैयारी को अंजाम दे रहे हैं. इतना ही नहीं भूमाफियाओ ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर श्यामसुन्दर शर्मा का वारिश बनकर कल्लू के नाम से गैर मुमकिन नदी की किस्म पर नामांतरण भी खुलवा लिया है. 

मामले के फर्जीवाडे का खुलासा भूमाफियाओ द्वारा नामांतरण के लिए पेश किये मृत्यु प्रमाण पत्र और गवाहो की ओर से पेश किये गये शपथ पत्र और उनके दस्तावेजो से तब हुआ, जब आरटीआई के जरिये मृत्यु प्रमाण पत्र का रिकार्ड खंगाला गया. लेकिन ऐसा कोई मृत्यु प्रमाण पत्र का रिकार्ड नहीं मिला जो इनके द्वारा पेश किया गया. इतना ही नहीं श्यामसुंदर की मृत्यु यदि 1990 में हुई हो तो 1992 में जन्मा व्यक्ति हेमराज कैसे उसके वारिस कल्लू की पहचान का दावा कर गवाह बन सकता है. 

क्षेत्र के पुराना बगराना गांव श्मशान घाट के पास खसरा नंबर 180 और 181 जो वर्तमान में नदी एवं जेडीए के नाम दर्ज है, लेकिन वन एवं पर्यावरण विभाग समेत जेडीए एवं पुलिस की उदासीनता के चलते भूमाफिया इस जमीन को हथियाने में लगे हैं. भू माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि जेडीए द्वारा कई बार अतिक्रमण को ध्वस्त करने के बावजूद फिर पक्का निर्माण कर रिवरवैली के नाम से कॉलोनी काट प्लाट बेचने का कार्य बेखौफ होकर कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये भू माफिया सरकारी जमीन के साथ-साथ इससे सटी निजी खातेदारी जमीन पर भी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र पेश कर फर्जी वारिश के आधार पर गैर मुमकिन नदी की किस्म जिसका खसरा नंबर 175 और 179 में अपने नाम नामान्तरण खुलवा चुके हैं.

इस मामले में पुलिस और प्रशासन की जो नाकामी सामने आई है वो ये है कि स्टे के बावजूद भी भूमाफिया बेखौफ होकर कार्य रहे हैं. इस मामले में बगराना निवासी काश्तकार रामसहाय और उसके पुत्र गणेश ने कानोता थाने में भू माफिया कल्लू , भगवान सहाय निठारवाल समेत अन्य इसके साथियों के खिलाफ उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने और मारपीट कर डरा धमकाकर जान से मारने का मामला भी दर्ज करवा करवा रखा है, बावजूद इसके भू माफिया बेखोफ होकर उसकी खातेदारी जमीन पर कब्जा करने के लिए उसके पास की जेडीए एवं नदी की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करते हुए पक्का निर्माण कर कमरे बनाने में कामयाब हो गये हैं. इतना ही नहीं, अब तो ये माफिया इनसे सटी हुई खातेदारी जमीन खसरा 173, 176 से 178 में भी घुसकर उसपे कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस मामले में ये भूमाफिया स्थानीय पुलिस से लेकर स्थानीय संबंधित विभाग से सेटिग कर लेते हैं ताकि अतिक्रमण को अंजाम देने में किसी तरह की रुकावट ना आए और बेखोफ होकर सरकारी राजस्व को चूना लगाते हुए जमीनों पर कब्जा किया जा सके. पुलिस के मौन रहने का ही नतीजा है कि ये भू माफिया बेखौफ होकर बेधड़ल्ले से सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कर कॉलोनी बसाने की पूरी तैयारी में हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इतना होने के बावजूद भी क्या जेडीए एवं पुलिस इसी तरह भू माफियाओं को पनाह देती रहेगी या फिर इनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए सरकारी जमीनों से अतिक्रमण मुक्त करवाने में कोई एक्शन भी लेगी.

ये भी पढ़ें- जयपुर ले जाकर महिला से 40 दिन तक किया दुष्कर्म, फिर भी मन नहीं भरा तो नाबालिग बेटी.. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news