Rajasthan live News: जारी हुआ राजस्थान सिविल जज कैडर मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम, अप्रैल में 222 पदों के लिए निकाली गई थी विज्ञप्ति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2453844

Rajasthan live News: जारी हुआ राजस्थान सिविल जज कैडर मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम, अप्रैल में 222 पदों के लिए निकाली गई थी विज्ञप्ति

Rajasthan live News, 1 october 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए अहम है. जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर बेवान पर पथराव के मामले में समग्र हिंदू समाज का जहाजपुर महापड़ाव आज होने वाला है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का आज जन्मदिन है. वहीं, कांग्रेस राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog
Rajasthan live News, 1 october 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास होने जा रहा है. शाहपुरा के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर बेवान पर पथराव मामले में समग्र हिंदू समाज का जहाजपुर महापड़ाव आज होने वाला है. मेवाड़ क्षेत्र के जिलों के बंद का आह्वान किया गया है. समग्र हिंदू समाज और पीताम्बर श्याम संघर्ष समिति ने प्रशासन पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए हैं. आज  से प्रदेश के टाइगर रिजर्व खुलेंगे. रणथंभौर, सरिस्का सहित सभी पांचों टाइगर रिजर्व में रौनक लौटेगी. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन आज मनाया जाएगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
01 October 2024
17:06 PM

राजसमंद: दहशत फैलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला. पुलिस आई हरकत में. राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में गठित टीम ने आरोपितों को खरणडया के पास से दबोचा. चलती कार में धारदार हथियार लहराते हुए नजर आए थे अज्ञात बदमाश. दहशत फैलाने के लिए खुलेआम सड़क पर लहराये गए थे हथियार. केलवा थानाधिकारी ओम सिंह के नेतृत्व में चार आरोपितों को धरदबोचा. 

16:16 PM

झालावाड़: छोटी कालीसिंध नदी में बहे युवक का तीसरे दिन भी नहीं लगा सुराग. उफनती नदी की रपट पार करने के दौरान रविवार को बाइक सहित बह गया था युवक. रेस्क्यू टीमें और स्थानीय गोताखोरों द्वारा चलाया गया है सर्च अभियान. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी रेस्क्यू अभियान पर बनाए हैं नजर. गंगधार थाना क्षेत्र के रावतपुरा पुलिया से बह गया था युवक. 

15:32 PM

जोधपुर: सिविल जज कैडर परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है. रजिस्ट्रार परीक्षा द्वारा आरजेएस भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जारी करने के साथ ही साक्षात्कार का कार्यक्रम जल्द ही घोषित करने की उम्मीद है. आरजेएस 2024 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही कट ऑफ मॉर्क्स भी जारी किए गए हैं. सामान्य 131 सामान्य विधवा 130.5, सामान्य तलाकसुदा 122, अनुसूचित जाति 105, अनुसूचित जनजाति 105, ओबीसी एनसीएल 123, ओबीसी एनसीएल तलाकसुदा 122, एमबीसी एनसीएल 122 और ईडब्ल्यूएस 126.5 रही है. आरजेएस परीक्षा 2024 के लिए अप्रेल माह में 222 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. 23 जून 2024 को प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं, 31 अगस्त और 01 सितम्बर 2024 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया है. रजिस्ट्रार परीक्षा ने अब मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. वहीं, जल्द ही साक्षात्कार का कार्यक्रम 16 अक्टूबर से शुरू होगा. 

15:20 PM

हिण्डोली बीजेपी कार्यकर्ताओ का पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन. भाजपा मंडल महामंत्री कल्याण सिंह हाडा की कार पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हो रहा प्रदर्शन. आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अब तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी. बूंदी के आला अधिकारियों को मोके पर बुलाने की मांग पर अड़े बीजेपी कार्यकर्ता. 

15:03 PM

टोंकः किरोड़ी लाल मीना का बड़ा दावा. कहा-अबकी बार मुझे बड़ी चुनौती मिलेगी. आप सबको मिलकर सहयोग करना है. कांग्रेस ने आरक्षण के नाम पर गुमराह किया है. मैं आपसे वादा करता हूं कि आरक्षण में ना तो पहले कोई छेड़छाड़ होने दी थी. मैं बजरंगबली महाराज की कसम खाकर कहता हूं कि आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं होने दूंगा. 

15:00 PM

धौलपुर: ट्रैक्टर रैली लेकर पहुंचे युवा कांग्रेस के पदाधिकारी. साथ रहे किसान. बारिश के चलते फसलों की खराबी एवं नुकसान के उचित और जल्द मुआवजे की मांग की. इस दौरान राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया. 

12:35 PM

जयपुरः गर्ल्स पीजी हॉस्टल में हुआ हंगामा. बाथरूम में नहा रही छात्रा का वेंटिलेशन में घुस दो युवकों ने बनाया वीडियो. पास के कमरे में कलर पेंट का काम करने आए कृष्ण बुनकर और छोटू लाल बना रहे थे छात्रा का वीडियो. छात्रा के शोर मचाने पर हॉस्टल संचालक ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दबोचे दोनों युवक. शिवदासपुरा थाना पुलिस को मौके पर बुला दोनों आरोपियों को किया गया पुलिस के हवाले. 24 वर्षीय छात्रा ने कराया शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज. 

12:07 PM

Rajasthan live News: उदयपुर में नरभक्षी बघेरे को मारने के आदेश

उदयपुर में नरभक्षी बघेरे को मारने के आदेश.
वन विभाग ने बघेरे को शूट करने के दिए आदेश.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरिजीत बनर्जी ने बताया,
शुरुआत में बघेरे को पिंजरे में फंसाने या,
ट्रेंकुलाइज करने का प्रयास किया जाएगा.
ऐसा नहीं होने पर बघेरे को शूट करने के आदेश दिए गए.
हालांकि किसी भी वन्यजीव को मारने का फैसला आसान नहीं.
लेकिन जिस तरह लगातार 7 घटनाओं में बघेरे ने जान ली, वह असहनीय.
NTCA की SOP के तहत यह फैसला लिया गया.

11:00 AM

Rajasthan live News: पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के जन्मदिन पर लगा रक्तदान शिविर

पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा के जन्मदिन पर पीसीसी ऑफिस में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया . पीसीसी महासचिव जसवन्त गुर्जर और सत्यवीर आोरिया की तरफ़ से आयोजित इस रक्तदान शिविर में पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन ने भी रक्तदान किया. पीसीसी में शाम 5 बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा.

10:59 AM

Rajasthan live News: राइजिंग राजस्थान दिल्ली रोड शो का अंतिम दिन आज

राइजिंग राजस्थान दिल्ली रोड शो का अंतिम दिन आज. सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक विभिन्न सत्र होंगे आयोजित. सुबह 11 बजे ओपनिंग रिमार्क्स के साथ होगा आज के सत्र का आगाज़. सुबह 11.05 बजे से 11.20 बजे तक उद्योग सचिव अजिताभ शर्मा देंगे पर्ज़ेंटेशन. 11.20 से 11.25 बजे तक राजस्थान में निवेश पर दिखाई जाएगी फ़िल्म. 11.25 बजे से 11.35 बजे तक HPCL के चेयरमैन रजनीश नारंग करेंगे एड्रेस. 11.35 बजे से 11.45 बजे तक BEL के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन करेंगे एड्रेस. 11.45 से 11.55 बजे तक CONCOR के चेयरमैन संजय स्वरूप करेंगे एड्रेस. 11.55 से 12.05 बजे तक मुख्य सचिव सुधांश पंत का होगा संबोधन. 12.05 बजे से 12.15 बजे तक उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ का होगा संबोधन. 12.15 बजे से 12.35बजे तक तक CM भजनलाल शर्मा का होगा विज़न स्टेटमेंट. 12.35 बजे से 13.15 बजे तक होगा ओपन हाउस डिस्कशन.

10:22 AM

Rajasthan live News: जयपुर हरियाणा विधानसभा चुनाव का रण

जयपुर हरियाणा विधानसभा चुनाव का रण, चुनाव में राजस्थान के कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने भी झोंकी ताकत, बीजेपी की ओर खुद सीएम हरियाणा में कर चुके हैं जनसभाएं, सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक बाबा बालकनाथ, गुरवीर सिंह बराड़, कुलदीप धनखड़ पूर्व सांसद कैलाश चौधरी, रंजिता कोली, निहालचंद मेघवाल, संतोष अहलावत सहित अन्य बीजेपी नेता पार्टी के लिए उतरे हुए है चुनावी मैदान में, वहीं प्रदेश के कांग्रेसी नेता भी हरियाणा चुनाव में निभा रहे अहम भूमिका, पूर्व सीएम अशोक गहलोत वरिष्ठ पर्यवेक्षक के नाते चुनाव पर रखे हुए हैं नजर, हरियाणा के विभिन्न स्थानों पर चुनावी सभाएं भी कर रहे हैं गहलोत, सचिन पायलट भी जनसभाओं में हैं व्यस्त, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी हैं हरियाणा दौरे पर, सांसद नीरज डांगी, कुलदीप इंदौरा, राहुल कस्वां उम्मेदाराम बेनीवाल सहित पार्टी विधायक और अन्य नेता हरियाणा में डाले हुए हैं डेरा.

10:20 AM

Rajasthan live News: 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑपरेशन गरिमा चलाएगी जयपुर पुलिस

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से बड़ी खबर, महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑपरेशन गरिमा चलाएगी जयपुर पुलिस. ऑपरेशन गरिमा अभियान की आज से की जाएगी शुरुआत. दोपहर 12:15 बजे वाहन रैली को हरी झंडी दिखा की जाएगी. अभियान की शुरुआत जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ करेंगे और वाहन रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद.

10:19 AM

Rajasthan live News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोविंद डोटासरा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोविंद डोटासरा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं. गहलोत ने किया ट्वीट और लिखा - राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष, महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल जैसा उत्कृष्ट नवाचार करने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ से लगातार चौथी बार विधायक श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.

08:30 AM
Rajasthan live News: उदयपुर गोगुंदा में आदमखोर पैंथर का आतंक, आदमखोर पैंथर ने केलवा का खेड़ा में किया महिला पर हमला. आदमखोर पैंथर के हमले से हुई सातवीं मौत, आदमखोर पैंथर ने कमला कुंवर का किया शिकार. सुबह 8:00 घर के बाहर पालतू पशुओं को डाल रही थी घास, घात लगाए बैठे आदमखोर पैंथर ने किया शिकार, लगातार हो रहे हैं हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल बना, सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर.
07:36 AM
Rajasthan live News: SMS समेत दूसरे अस्पतालों में बदलेगा ओपीडी समय. शीतकालीन व्यवस्था के तहत आज  से बदलेगा OPD समय. आज  से सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी OPD. सामान्य दिनों में दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी ओपीडी. रजिस्ट्रेशन का काम सुबह 8.30 से शुरू होगा,दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा. रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन दो घंटे चलेगी ओपीडी. सुबह 9 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी ओपीडी.
06:32 AM
Rajasthan live News: जयपुर
कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा. 48.50 रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर. 1719 की जगह अब 1767.50 रुपये में मिलेगा. घरेलू सिलेंडर दाम 805.50 रुपये यथावत.
06:32 AM
Rajasthan live News: प्रदेश के दौरे पर बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर. आज  सुबह सलूंबर पहुंचकर सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगी रहाटकर. उसके बाद जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगी, मंडल से जिला पदाधिकारी को देगी मंत्र प्रवासी और कोर टीम की बैठक लेंगी. प्रदेश सह प्रभारी विजया रहाटकर सलूंबर विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय टोली से चर्चा करेंगी.
06:31 AM
Rajasthan live News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह  डोटासरा का जन्मदिन आज है. वहीं, कांग्रेस देगी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन. जन्मदिन पर चुनाव प्रचार में रहेंगे डोटासरा लेकिन प्रदेश में ज़िला स्तर पर कांग्रेस देगी ज्ञापन. राज्य सरकार के 10 महीने के कार्यकाल पर ज्ञापन. 10 महीने के 10 मुद्दे ज्ञापन में शामिल.
06:30 AM
Rajasthan live News: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के पहले दिन का सोमवार को समापन हुआ. आज सुबह 11:00 बजे से आज रात 8:00 बजे तक राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर मीट के दूसरे दिन का होगा आयोजन. विभिन्न देशों के राजदूतों के साथ होगी राउंड टेबल बैठकें.
06:29 AM
Rajasthan live News: जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर बेवान पर पथराव के मामले में समग्र हिंदू समाज का जहाजपुर महापड़ाव आज होना है. मेवाड़ क्षेत्र के जिलों के बंद का आह्वान. भगवान का बेवान अब भी कल्याण जी के मंदिर में रखा हुआ. समग्र हिंदू समाज और पीताम्बर श्याम संघर्ष समिति ने प्रशासन पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं करने के लगाए आरोप. 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा गया था ज्ञापन.
06:28 AM
Rajasthan live News: गृह विभाग से बड़ी खबर. राजस्थान पुलिस के कामकाज को मिलेगी स्पीड. पुलिस की विभिन्न शाखाओं को मिलेंगे 400 मोबाइल यूनिट वाहन. इन 400 मोबाईल यूनिट वाहन की खरीद SDRF पर लगाए जाने वाले सैस की जाएगी. गृह विभाग ने वाहनों की खरीद की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति जारी की. 256 मोबाइल यूनिट पुलिस में नकारा घोषित वाहनों के बदले उपलब्ध कराए गए हैं. 114 वाहन प्रदेश में नव सृजित पुलिस कार्यालयों के लिए का आएंगे. इसके अलावा 30 वाहन एसीबी के खटारा वाहनों की जगह खरीदे जाएंगे.

Trending news