Rajasthan Live News: पिंकसिटी के 3 स्टेशनों पर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति, औसत AQI करीब 200 तक रहा
Rajasthan Live News: जयपुर की पिंकसिटी में नाइट ट्यूरिज्म की शुरुआत आज से हो गई है. दीपावली के अवसर पर तीन दिन तक स्मारकों में शाम 5:30 बजे तक प्रवेश सीमित था, लेकिन अब पर्यटक जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों का रात्रि भ्रमण कर सकते हैं.
Written ByAnsh Raj|Last Updated: Nov 03, 2024, 01:47 PM IST
Rajasthan live Breaking: जयपुर की पिंकसिटी में नाइट ट्यूरिज्म की शुरुआत आज से हो गई है. दीपावली के अवसर पर तीन दिन तक स्मारकों में शाम 5:30 बजे तक प्रवेश सीमित था, लेकिन अब पर्यटक जयपुर के ऐतिहासिक स्मारकों का रात्रि भ्रमण कर सकते हैं. देशी-विदेशी पर्यटक अब रात में स्मारकों की भव्य रोशनी और उनकी ऐतिहासिक महत्ता का अनुभव कर सकेंगे. यह जयपुर के पर्यटन को नए आयाम देने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पर्यटकों को शहर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का और भी करीब से अनुभव हो सकेगा.
03 November 2024
13:47 PM
Rajasthan Live News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा पहुंचे
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा प्रवास पर, शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में कर रहे शिरकत, शांति प्रकाश भवन में दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल, विधायक संदीप शर्मा ,समाज बन्धु रहे मौज़ूद
11:36 AM
Rajasthan Live News: राजस्थान में मौसम ले रहा लगातार करवटें
जयपुर मौसम पहले दो हफ्ते सामान्य, ज्यादा तापमान की संभावना, 15 दिन का पारा 30 से 35 डिग्री के बीच रहेगा, वहीं रात का तापमान 15 से 18 डिग्री रहने की संभावना, आखिरी सप्ताह में सर्दी का असर होगा शुरू, इस बार दिसंबर में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड.
11:35 AM
Rajasthan Live News: दिलजीत दोसांझ का जयपुर में कॉन्सर्ट आज
दिलजीत दोसांझ का जयपुर में कॉन्सर्ट आज,JECC सीतापुर में आयोजित होगा कॉन्सर्ट, कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट और पास की बिक्री को लेकर आमजन को सावधान कर रही जयपुर पुलिस, फर्जी टिकट बेचने वालों से सतर्क रहने फर्जी टिकट बेचने वालों की जानकारी देने की अपील कर रही पुलिस, वैध टिकट से ही दिया जाएगा लोगों को प्रवेश, वहीं सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तैनात की गई फोर्स, DCP साउथ दिगंत आनंद कर रहे तमाम व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग.
10:46 AM
Rajasthan Live News: पिंकसिटी के 3 स्टेशनों पर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति
जयपुर-पिंकसिटी का AQI अपडेट,
3 स्टेशनो पर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति,
शास्त्री नगर,मानसरोवर,सीतापुरा की हवा खराब,
आदर्श नगर,मुरलीपुरा,पुलिस आयुक्तालय में हवा ठीक
जयपुर के औसत AQI करीब 200 तक रहा.
09:49 AM
Rajasthan Live News: सवाई माधोपुर में टाइगर हमले में एक ग्रामीण की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क पर धरना दिया। घटना के विरोध में ग्रामीण सवाई माधोपुर की ओर पैदल कूच करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रावल में रोक लिया। ग्रामीण सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग कर रहे हैं। कल शाम को उलियाना गांव के भरत लाल मीणा पर टाइगर ने हमला किया था, जिसमें उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा मार्ग पर जाम कर दिया है, जिससे इलाके में तनावपूर्ण हालात हैं।
09:47 AM
Rajasthan Live News: बाड़ी, धौलपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया. सदर थाना पुलिस ने 20-20 हजार के इनामी बदमाशों सुरेश ठाकुर और कल्ला उर्फ किशन सिंह ठाकुर को पकड़ा, जो वर्ष 2008 में गांव धोंधेकापुरा में हुए हत्याकांड में शामिल थे और तब से फरार चल रहे थे.
08:51 AM
Rajasthan Live News: उदयपुर के झाडोल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक बेरहम मां ने झाड़ियों में अपनी नवजात बेटी को जन्म दिया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गई. ग्रामीणों ने नवजात की रोने की आवाज सुनी और उसे झाड़ियों में पाया. सरपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और नवजात को झाडोल सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक उसकी स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं. पुलिस निर्दयी मां की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
07:29 AM
Rajasthan Live News: जोधपुर में अनीता चौधरी हत्याकांड की जांच जारी है. मृतका का शव एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. पुलिस के लिए बड़ा सवाल है कि आज मृतका का पोस्टमार्टम हो पाएगा या नहीं. परिजनों को मनाने के लिए समझाइस के प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा, गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
07:11 AM
Rajasthan Live News: भरतपुर में एक दो मंजिला कपड़े के शोरूम में रात करीब 1 बजे आग लग गई. ज्वाइंट दुकानों में आग इतनी तेज थी कि सुबह 6 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर नगर निगम कमिश्नर श्रवण विश्नोई भी पहुंचे. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. दोनों शोरूमों में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
07:10 AM
Rajasthan Live News: अलीगढ़ के सहादतनगर गांव में एक भयंकर आग लगने की घटना घटी. अलीगढ़ चौराहे पर अचानक आग लग गई, जिसकी लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल को भी बुलाया गया. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और आग को फैलने से रोका. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने आग के कारण की जांच शुरू कर दी है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.