Rajasthan live News: शहर में प्लेग जैसी महामारी फैलने की आशंका पर JDA अलर्ट! चूहों पर अटैक के लिए दो दिवसीय अभियान का हुआ आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2452236

Rajasthan live News: शहर में प्लेग जैसी महामारी फैलने की आशंका पर JDA अलर्ट! चूहों पर अटैक के लिए दो दिवसीय अभियान का हुआ आगाज

Rajasthan live News, 30 September 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए अहम है. आज से दो दिन सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली में रहेंगे और Rising Rajasthan समिट में शामिल होंगे . वहीं, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog
Rajasthan live News, 30 September 2024: आज का दिन राजस्थान के लिए खास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में आज 30 सितंबर और कल 1 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान रोड शो में शिरकत करेंगे. वहीं, अशोक गहलोत हरियाणा में तीन सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. टीकाराम जूली भी हरियाणा में रहेंगे. गोविंद डोटासरा सीकर जाने का कार्यक्रम है. 1 अक्टूबर को जन्मदिन पर हरियाणा में चुनावी जनसंपर्क करेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.
30 September 2024
19:57 PM

जोधपुरः बालेसर ग्राम पंचायत उटांबर से शहीद गणपत सिंह नगर तक 4 किमी डामर सड़क का किया शिलान्यास. शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ की अनुशंसा पर सड़क हुई थी स्वीकृत. शहीद वीरांगना भीखी कंवर के साथ पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओम दान चारण ने किया भूमि पूजन. ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार. इस मौके पर एईएन राशि माथुर, पूर्व सरपंच केवलराम, भंवर सिंह सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता रहें मौजूद. 

19:57 PM

जयपुर- चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिहं खीवसर ने ली हाई लेवल बैठक. मौसमी बीमारियों को लेकर की बैठक. बैठक के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर. कहा- बरसात खत्म होने के कारण अब अलार्मिंग सिचूएशन नहीं है. 2023 के अंदर 14 मृत्यु हुई थी. अभी इस साल 1 मृत्यु हुई है. विभाग की तरफ से कोई कमी नहीं है. सब कुछ अंडर कंट्रोल है. विभाग के अंदर रिक्त पद ज़्यादा हैं. 50 से 55 हजार पदों पर भर्ती हम करेंगे. मार्च महीने तक स्टाफ बढ़ा दिया जाएगा. ट्रांसफर नीति भी हम लोग लेकर आ रहे हैं. एक पद पर 2 व्यक्ति नहीं रहेंगे.

19:56 PM
धौलपुर: बाड़ी शहर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही. चोरों द्वारा बाइक चोरी के साथ घरों में चोरी की लगातार वारदाते की जा रही. शहर की व्यस्ततम राजपूत कॉलोनी का है मामला, जहां एक घर से चोरों ने हजारों की नगदी के साथ लाखों रुपए के गहनों को किया पार. घटना को लेकर पीड़ित गृह स्वामी ने कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट. 
19:15 PM

मकराना: मकराना प्रधान सुमिता भींचर ने मकराना के राजकीय उप जिला अस्पताल का किया निरीक्षण. क्षेत्र में फैल रही मौसमी बिमारियों को देखते हुए चिकित्साल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान प्रधान सुमिता भींचर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी. निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के प्रभारी डॉ रामनिवास आवंला सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. 

19:14 PM

जयपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर चार दिवसीय पाली दौरे पर. जयपुर से रवाना होकर राठौर आज रात पाली पहुंचेंगे. 1 अक्टूबर को पाली क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 2 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जाएंगे जोधपुर. जोधपुर में पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. 3 अक्टूबर को पाली में सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे राठौर. इसके बाद शाम को पाली से जयपुर के लिए रवाना होंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष. 

18:36 PM

बालोतरा: अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ डीएसटी टीम की कार्यवाही. शिफ्ट कार से डोडा पोस्त बरामद कर एक युवक को किया दस्तयाब. मोटर साइकिल पर एस्कॉर्ट कर रहे दो युवकों को किया दस्तयाब. डीएसटी प्रभारी गोमाराम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई. सिणधरी थाना क्षेत्र के खारा फांटा के पास की कार्रवाई. 

 

18:34 PM

राजसमंद के नाथद्वारा से बड़ी खबर. ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमेटी सौंपेगी ज्ञापन. कल सुबह 10 बजे नाथद्वारा एसडीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजस्थान सरकार के 10 महीनों में अतिवृष्टि से किसानों के फसल मुआवजा. बढ़ती महंगाई, महिलाओ पर अत्याचार सहित नाथद्वारा में सनाढय परिवार के मकान को रात में गिराने के मुआवजे को लेकर ज्ञापन. नाथद्वारा नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश एम जोशी ने दी जानकारी. प्रदेश कांग्रेस सदस्य देवकीनंदन गुर्जर के नेतृत्व में ब्लॉक अध्यक्ष.

17:47 PM

श्रीमाधोपुर: अतिक्रमणकारियों के तहसीलदार बैरवा की कार्यवाही के सामने हौसले पस्त. जेसीबी मशीन से खुलवाया रास्ता. तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्यवाही. अरनियां पंचायत में आम रास्ते से अतिक्रमण हटाकर रास्ता करवाया सुचारू रूप से चालु. बैरवा ने बनाया अतिक्रमण हटाने का रिकॉर्ड. गत वर्षों में भी नहीं हुई इतनी ताबडतोड अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही. महज छःमाह में बैरवा ने की पांच दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही. 

17:44 PM

जयपुर: प्रदेश में बढ़ती मौसमी बीमारियों को लेकर हाइलेवल बैठक. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बुलाई अधिकारियों की बैठक. स्वास्थ्य भवन में शुरू हुई हाईलेवल समीक्षा. प्रमुख चिकित्सा सचिव गायत्री राठौड, चिकित्सा सचिव अम्बरीश कुमार चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान समेत अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद. 

16:49 PM

शहर में प्लेग जैसी महामारी फैलने की आशंका पर JDA अलर्ट. रामनिवास बाग बन रहा महामारी फैलने का संभावित एपिसेंटर. चूहों पर अटैक के लिए JDA ने किया अभियान शुरू. JDA ने आज से  किया दो दिन का अभियान शुरू. रामनिवास बाग परिसर में हजारों बिलों में बस चुके हैं लाखों चूहें. मामला बढ़ने पर जेडीए आया एक्शन में. चूहों की रोकथाम के लिए किया जा रहा विशेष मिश्रण का उपयोग. मरे हुए चूहों को पक्षी या जानवर खाते हैं तो भी फैल सकती है बड़ी बीमारी. इस लिहाज से इन बिलों में डाला जा रहा है यह विशेष मिश्रण. मिश्रण डाल कर बिलों को किया जा रहा है बंद. ताकि चूहा मिश्रण खाकर बिल में ही मर जाए. अभियान के लिए जेडीए ने तैनात की 10 टीमें. रामनिवास बाग परिसर में इसके चलते आज और कल आमजन का प्रवेश रहेगा बंद. पूरे रामनिवास बाग परिसर में यातायात भी किया गया है बंद.

16:08 PM

चौमूंः मारुति कार व बाइक की भिड़ंत का मामला. दोनों बाइक सवार युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम. मारुति चालक व एक अन्य युवक का उपचार जारी. मृतकों की राजवीर मीणा व मदन लाल जाट निवासी भोपावास के रूप में हुई पहचान. दोनों शवों को रखवाया चौमूं CHC की मोर्चरी में. चौमूं थाना पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच. 

16:05 PM

दिल्लीः राइजिंग राजस्थान इंवेस्टर मीट का दिल्ली में रोड शो. इन्वेस्टर्स से वन टू वन संवाद जारी. रात 8 बजे तक विभिन्न सत्रों में इन्वेस्टर्स से होगा वन टू वन संवाद. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत, उद्योग सचिव अजिताभ शर्मा मौजूद. राजस्थान में रोज़गार के अवसर किए जा रहे सृजित. 

16:04 PM

झालावाड़ः जिले के 3 यात्रियों की रोहतास में दर्दनाक मौत. पिंडदान के लिए जा रहे थे भवानीमंडी क्षेत्र के कोटड़ा के यात्री. यात्री बस की ट्रक से हुई टक्कर. हादसे में बालूसिंह, नरेंद्र सिंह, गोरधन सिंह की हुई मौत. घायल जालिम सिंह, नुम्मू कुंअर, फतेह सिंह सहित कुछ महिलाओं का चल रहा उपचार. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. रोहतास जिले के चेनारी में सोमवार सुबह 5 बजे हुआ हादसा. 

15:14 PM

टोंक सांसद और टोंक प्रभारी दामोदर अग्रवाल का राहुल गांधी पर बड़ा बयान. कहा-राहुल बाबा ने विवादित बयान दिए. राहुल बाबा ने भाजपा के साथ-साथ सनातन और हिंदुस्व को लेकर विवादित आपत्तिजनक बयानबाजी की है. इसका फैसला जनता करने वाली है और परिणाम 8 तारीख को आ जाएंगे. 

14:43 PM

उदयपुर गोगुंदा में पैंथर का आतंक. राठौर का गुड़ा में आज पैंथर ने किया छठा शिकार. कलेक्टर अरविंद पोसवाल पहुंचे मौके पर. कलेक्टर पोसवाल ने आमजन से की अपील. अगले तीन-चार दिन तक रात के समय घरों के बाहर नहीं सोए. रात्रि में घर से नहीं निकले बाहर. सेना के जवान एक बार फिर संभालेंगे मोर्चा. 20 अलग-अलग टीमों का किया गया गठन. वृहद स्तर पर चलेगा सर्च ऑपरेशन. संभवतया एक ही पैंथर ने किए है सारे शिकार. पैंथर के आदमखोर होने की प्रबल संभावना. जल्द ही पैंथर का करेंगे रेस्क्यू.

14:40 PM

जयपुरः तालकटोरा सरोवर में मिली महिला की लाश. राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रखवाया मुर्दाघर में. मृतका की अब तक नहीं हो सकी शिनाख्त. माणक चौक थाना पुलिस कर रही शिनाख्त का प्रयास. 

14:16 PM

Rajasthan live News: राजस्थान में मौसमी बीमारियों के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों की स्पेशल बैठक बुलाई है. यह बैठक आज शाम पांच बजे स्वास्थ्य भवन में आयोजित की जाएगी. 

11:32 AM

Rajasthan live News: अजमेर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की मौजूदगी में बैठक शुरू 

अजमेर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अजमेर में, सर्किट हाउस में ले रहे आला अफसरों की बैठक, संभागीय आयुक्त महेश चंद, डीआईजी ओमप्रकाश, कलेक्टर लोकबंधु, एसपी वंदिता राणा सहित निगम और प्राधिकरण के कमीशनर मौजूद, क़ानून व्यवस्था के साथ ही बजट घोषणाओ के क्रियान्वयन पर चर्चा.

 

 

09:48 AM

Rajasthan live News: जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अनूठी पहल

चित्तौड़गढ़, जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अनूठी पहल, फावड़ा लेकर मैदान में उतरे जिला कलेक्टर, स्वच्छता अभियान के तहत चलाया सफाई अभियान, अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मिलकर की साफ सफाई, डेढ़ घंटे से ज्यादा चलाया सफाई अभियान, गाजर घास उखाड़ी, कचरे के ढ़ेर हटाए, कार्यालयों और कलेक्ट्री परिसर को किया चकाचक.

09:47 AM

Rajasthan live News: जैसलमेर स्वर्ण नगरी में कल से शुरू होगी हवाई सेवाएं

जैसलमेर स्वर्ण नगरी में कल से शुरू होगी हवाई सेवाएं, विंटर शेड्यूल के तहत दिल्ली व मुंबई के लिए उड़ेगी सीधी हवाई सेवा, 27 अक्टूबर से जयपुर के लिए शुरू होगी फ्लाइट, पर्यटन बिजनेस से जुड़े लोगों में खुशी, हवाई सेवाओं के शुरू होने से पर्यटन बिजनेस में होगा इजाफा.

08:42 AM

Rajasthan live News: जैसलमेर सोनार किले में डायरी फेंकने वाले इशाक खान से हुई पूछताछ

जैसलमेर सोनार किले में डायरी फेंकने का मामला,  डायरी फेंकने वाले इशाक खान से खुफिया एजेंसियों ने की पूछताछ,  पूछताछ में नहीं लगा कुछ भी संदिग्ध, नशे का आदि है इशाक खान,  पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा,  सोनार किले में संदिग्ध डायरी फेंकने के बाद पकड़ा था पुलिस ने इशाक खान को, डायरी में लिखी थी होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की बात.

08:39 AM

Rajasthan live News: राजधानी जयपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या 800 पार

जयपुर राजधानी में बेकाबू हुआ डेंगू, मरीजों की संख्या पहुंची आठ सौ पार, अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, जगतपुरा में मिले सबसे ज्यादा मामले जगतपुरा में 46,शास्त्री नगर में 43, प्रताप नगर में 38 चारदीवारी में 41, मालवीय नगर में 36, झोटवाड़ा में 40 वैशाली नगर में मिले 38 मामले, वहीं राज्य की बात करें तो उदयपुर में 532 मामले सामने आए बीकानेर में 313, दौसा में 198, दौसा में 198 कोटा में 173, अलवर में 125 और अजमेर में 114 मामले आए सामने.

08:36 AM

Rajasthan live News: ब्राह्मण गांव के समीप नदी के तेज बहाव में बहे दो बच्चों के मिले शव 

निम्बाहेड़ा चरलिया ब्राह्मण गांव के समीप शनिवार को नदी के तेज बहाव में बहे दो बच्चों के मिले शव, चरलिया के समीप ही नदी की पुलिया के पास ही मिले दोनों बच्चों के शव मिले, एसडीआरएफ टीम एवं ग्रामीणों की मदद से दोनों को निकाला गया बाहर, दोनों बच्चों को ढूंढने के लिए पिछले 3 दिन से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन.

08:12 AM

Rajasthan live News: CM भजनलाल शर्मा 10.50 बजे होटल ताज मान सिंह के लिए होंगे रवाना

CM भजनलाल शर्मा देर रात पहुंचे दिल्ली, फ़िलहाल जोधपुर हाउस में ठहरे हैं सीएम भजनलाल, RisingRajasthan Delhi Investors’ Meet and Outreach Programme का आग़ाज़ आज से. सुबह 11 बजे से होगा शुभारंभ, सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 10.50 बजे जोधपुर हाउस से होटल ताज मान सिंह के लिए होंगे रवाना, दो दिन तक दिल्ली के होटल ताज मान सिंह में होगा आयोजन, उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ भी होंगे शामिल, दो दिवसीय इंवेस्टर्स मीट में CEO Interaction, Ambassador’s Roundtable, और MOU साइनिंग सहित अन्य कार्यक्रम होंगे आयोजित,  विभिन्न देशों के राजदूत और औद्योगिक प्रतिनिधि ले रहे हैं हिस्सा, राजस्थान में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करेंगे सीएम भजनलाल.

06:38 AM

Rajasthan live News: आज कोटा RTO दिनेश सिंह सागर होंगे सेवानिवृत्त. सागर फरवरी में लगाए गए थे कोटा RTO, पदोन्नति के बाद करीब 8 माह रहे RTO के पद पर. परिवहन विभाग ने नए RTO लगाने के लिए मंत्री को भिजवाई हुई फाइल. ऐसे में आज लगाया जा सकता किसी अधिकारी को कोटा RTO, वैसे भी 2 पदोन्नत RTO कर रहे ARTO के पद पर कार्य। मनीष शर्मा और अनिल पांड्या कर रहे बतौर ARTO कार्य या फिर कोटा ARTO राजीव त्यागी को अस्थाई प्रभार देना संभव.

06:37 AM
Rajasthan live News: डॉ. किरोड़ी लाल मीणा आज सोमवार, 30 सितम्बर 2024 को प्रात: 11 बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में मीडिया के बंधुओं से रूबरू होकर प्रेस वार्ता करेंगे .
06:36 AM
Rajasthan live News: जयपुर 
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 9 अक्टूबर को गृह विभाग की समीक्षा करेंगे. 9 अक्टूबर दोपहर 2 बजे पर मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी बैठक. बैठक में बजट घोषणा, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करेंगे महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में केंद्र सरकार से प्राप्त राशि की स्थिति केंद्र सरकार के स्तर पर लम्बित मुद्दे, अन्तर्विभागीय मुद्दे सरकार के कार्यकाल में मिली उपलब्धियां, भविष्य की कार्ययोजना पर होगा विचार बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढम, मुख्य सचिव सुधांश पंत, एसीएस गृह, एसीएस वित्त भी भाग लेगे। इधर मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के मध्य नजर गृह विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी,

Trending news