Rajasthan Live News: राजस्थान में आज दो महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहे हैं. एक ओर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान दल आज सुबह रवाना होंगे, जो राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण होंगे. दूसरी ओर, 'राइजिंग राजस्थान आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट' का आयोजन होगा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में तकनीक आधारित निवेश करारों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
Trending Photos
Rajasthan Live News: राजस्थान में कल, 13 नवंबर को, सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसके लिए आज सुबह मतदान दल रवाना होंगे और मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण हैं और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव के परिणाम को निर्धारित करेगी. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजस्थान में आज 'राइजिंग राजस्थान आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट' का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम में तकनीक एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित निवेश करारों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में एमओयू साइन किए जाएंगे.