Rajasthan Live News: कल होंगे राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव, आज मतदान दल विधानसभा के लिए होंगे रवाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2510478

Rajasthan Live News: कल होंगे राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव, आज मतदान दल विधानसभा के लिए होंगे रवाना

Rajasthan Live News: राजस्थान में आज दो महत्वपूर्ण आयोजन होने जा रहे हैं. एक ओर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान दल आज सुबह रवाना होंगे, जो राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण होंगे. दूसरी ओर, 'राइजिंग राजस्थान आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट' का आयोजन होगा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम में तकनीक आधारित निवेश करारों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

Rajasthan Live News: कल होंगे राजस्थान की 7 सीटों पर उपचुनाव, आज मतदान दल विधानसभा के लिए होंगे रवाना
LIVE Blog

Rajasthan Live News: राजस्थान में कल, 13 नवंबर को, सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इसके लिए आज सुबह मतदान दल रवाना होंगे और मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. यह उपचुनाव राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण हैं और मतदाताओं की भागीदारी इस चुनाव के परिणाम को निर्धारित करेगी. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजस्थान में आज 'राइजिंग राजस्थान आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट' का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम में तकनीक एवं सूचना प्रौद्योगिकी आधारित निवेश करारों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ की उपस्थिति में एमओयू साइन किए जाएंगे. 

12 November 2024
20:31 PM

Rajasthan Live News: जैसलमेर में ACB की बड़ी कार्रवाई

 

19:24 PM

Rajasthan Live News: बसेड़ी में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली

 

18:27 PM

Rajasthan Live News: धौलपुर डिपो की बस में मिले 38 बेटिकट यात्री

 

17:43 PM

Rajasthan Live News: नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष का कठोर कारावास

 

16:25 PM

Rajasthan Live News: धार्मिक पुष्कर मेले का आज से आगाज

 

15:05 PM

Rajasthan Live News: पर्यावरण स्वीकृति के चलते खादानों पर संकट का मामला

 

14:03 PM

Rajasthan Live News: राइजिंग राजस्थान आईटी एवं स्टार्टअप प्री-समिट

 

 

13:19 PM

Rajasthan Live News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे जयपुर

जयपुर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे जयपुर, आज शाम 6:10 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट, भारतीय वायुसेना के विमान से इंदौर से आएंगे जयपुर,  जयपुर एयरपोर्ट से जाएंगे सीधे राजभवन, करीब 1 घंटे राजभवन में रुकेंगे उपराष्ट्रपति, शाम 7:35 बजे जयपुर से होंगे दिल्ली के लिए रवाना.

13:18 PM

Rajasthan Live News: प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम का PWD में निरीक्षण

जयपुर, प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम का PWD में निरीक्षण, सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय में निरीक्षण, 35 उपस्थिति रजिस्टर को किया जब्त, 70 प्रतिशत राजपत्रित, 55 फीसदी अराजपत्रित कार्मिक मिले अनुपस्थित. 210 राजपत्रित में से 148 अधिकारी मिले अनुपस्थित, 370 में से 203 राजपत्रित कार्मिक मिले अनुपस्थित.

12:13 PM

Rajasthan Live News: एमबीएस अस्पताल में डेंगू से एक और मौत

कोटा के एमबीएस अस्पताल में डेंगू से एक और मौत, बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बाड़ोलिया गांव की अल्का की हुई मौत,, तेज बुखार के चलते बूंदी से किया गया था कोटा एमबीएस रेफर, इलाज के दौरान देर रात हुई मौत, हिंडोली थाना पुलिस ने करवाया मृतक महिला का पोस्टमार्टम

12:07 PM

Rajasthan Live News: SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े दो युवक

जयपुर, SI भर्ती रद्द करने की मांग का मामला दो दिन से टंकी पर चढ़े हुए हैं, दो युवक बजाज नगर में स्थित टंकी पर चढ़े हैं, दोनों छात्र मंत्री किरोड़ीलाल मीणा करेंगे चर्चा, कल शाम को उपचुनाव के लिए प्रचार हुआ है, खत्म SI भर्ती परीक्षा को लेकर मचा हुआ है घमासान, एक पक्ष कर रहा परीक्षा को रद्द करने की मांग, दूसरा पक्ष चाहता है SI परीक्षा नहीं हो रद्द.

12:06 PM

Rajasthan Live News: सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट

जयपुर, चांदी 2500 रू सस्ती रही, सोना 1600 रू सस्ता रहा, आज सराफा बाजार में चांदी 91,000 रू प्रति किलो, शुद्ध सोना आज 77,600 रू प्रति दस ग्राम रहा, जेवरात सोना 72,300 रू प्रति दस ग्राम रहा, जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से भाव जारी किया.

10:51 AM

Rajasthan Live News: बीकानेर में एक दुखद घटना घटी, जहां ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के नागणेचीजी मंदिर के पास की है. पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने खादिम खिदमतगार सोसायटी की मदद से शव को मोर्चरी में रखवाया है.

10:50 AM

Rajasthan Live News: जमवारामगढ़ के जंगलों में एक बाघ(ST-24) के लापता होने से वनकर्मियों में चिंता बढ़ गई है. तीन दिन पहले खरड़ में बाघ के पगमार्क मिले थे, लेकिन तब से उसका कोई सुराग नहीं मिला है. वन विभाग की अलग-अलग टीमें निम्बी, पापड़ और आसपास के क्षेत्रों में बाघ की तलाश में जुटी हैं. बाघ के लापता होने से स्थानीय लोगों में भी डर का माहौल है, और वन विभाग के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. बाघ की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और जंगल में उसकी तलाश जारी है. इस बीच, स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वे जंगल में जाने से बचें और अपने घरों के आसपास सावधानी बरतें. वन विभाग के अधिकारी बाघ की तलाश में जुटे हुए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही उसका पता लग जाएगा. 

10:01 AM

Rajasthan Live News: कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. अयाना में मॉर्निंग वॉक पर गई एक महिला के साथ लूट की घटना हुई. दो बाइक सवार बदमाशों ने तलवार की नोक पर महिला के सोने और चांदी के गहने लूट लिए. यह घटना स्टेट हाइवे वन ए पर हुई. पुलिस को लोगों ने घटना की जानकारी दी है और मामले की जांच शुरू हो गई है.

09:13 AM

Rajasthan Live News: टोंक के मालपुरा क्षेत्र के गनवर गांव में एक चोर ने रात को बुजुर्ग चतुर्भुज गुर्जर के कानों से सोने की मुर्कियां तोड़ लीं. घटना लगभग रात 1 बजे हुई जब अज्ञात चोर चारपाई पर बैठकर मुर्कियां तोड़कर फरार हो गया. पीड़ित की चीख-पुकार पर घरवाले और ग्रामीण एकत्र हुए, लेकिन चोर भागने में सफल रहा. गोगाराम सैनी ने इस घटना की जानकारी दी.

09:12 AM

Rajasthan Live News: देवउठनी एकादशी के अवसर पर आसींद में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। चारभुजा मंदिर से ठाकुरजी की बारात नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कस्बे के सिविल लाइन में सत्यनारायण छीपा के निवास पर पहुंची। बारात में छीपा समाज के पुरुष और महिलाएं शामिल थे। तुलसी विवाह के इस आयोजन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।

07:26 AM

Rajasthan Live News: नागौर खींवसर विधानसभा उपचुनाव 2024 आज मतदान दलों की होगी रवानगी, अंतिम प्रशिक्षण के बाद पोलिंग पार्टियों को किया जाएगा रवाना, 268 मतदान केंद्रों पर 286041 मतदाता करेंगे मतदान, सुरक्षा को लेकर इस बार ढाई गुना ज्यादा रहेंगे जवान तैनात, राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सबसे हॉट सीट मानी जा रही है खींवसर की सीट,

07:24 AM

Rajasthan Live News: भरतपुर नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसमें शहर में खुले में पेशाब करने पर 200 रुपये का जुर्माना और खुले में शौच करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. यह फैसला स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. नगर निगम ने सभी सीएसआई और एसआई को निर्देश दिए हैं कि वे शहर में दीवारों और अन्य परिसरों के सहारे कहीं भी खुले में पेशाब करने वालों पर जुर्माना लगाएं. यह कदम शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करेगा.

06:50 AM

Rajasthan Live Update: राजस्थान में निर्वाचन आयोग की टीम ने मतदाता सत्यापन अभियान चलाया, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. लगभग 1.52 लाख मरे हुए लोग वोटर लिस्ट में पाए गए, जबकि 2.21 लाख वोटर गैर हाजिर मिले. आयोग ने सवा पांच करोड़ से ज्यादा वोटर्स का सत्यापन किया, जिसमें 1.11 लाख मतदाता वर्तमान पते से शिफ्ट हो चुके थे और 20,272 मतदाताओं के नाम सूची में रिपीटेड पाए गए. 

Trending news