डॉ सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर सांगानेर में सद्भावना यात्रा का आयोजन, पुष्पेंद्र भरद्वाज ने संभाला मोर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1414843

डॉ सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर सांगानेर में सद्भावना यात्रा का आयोजन, पुष्पेंद्र भरद्वाज ने संभाला मोर्चा

देश में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी की प्रेरणा से सांगानेर के कांग्रेस नेता और विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी सदभावना यात्रा निकाली.

डॉ सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर सांगानेर में सद्भावना यात्रा का आयोजन, पुष्पेंद्र भरद्वाज ने संभाला मोर्चा

Jaipur : देश में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा चर्चा का विषय बनी हुई है. इसी की प्रेरणा से सांगानेर के कांग्रेस नेता और विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी सदभावना यात्रा निकाली. यात्रा सांगानेर जनसेवा कार्यालय से शुरु होकर चौरड़िया पेट्रोल पंप से मालपुरा गेट से मुख्य बाजार में होते हुए CTS बस स्टैंड तक पहुंची.

रास्ते में व्यापारियों और लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. गांधीवादी विचारक डॉ सुब्बाराव की पुण्यतिथि पर आयोजित इस रैली में देश के विभिन्न ज़िलों से आए युवाओं ने हिस्सा लिया. रैली CTS बस स्टैंड जाकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई . जहाँ डॉ सुब्बाराव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. जिसके पश्चात पूरे देश से पधारे युवा कलाकारों ने देश की अखंडता एकता और सदभावना को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये.

कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने बताया की सुब्बाराव ने अपना पूरा जीवन देश की एकता अखंडता और सदभावना के लिए समर्पित कर दिया . उनके विचारों को घर घर पहुँचाने की जरूरत है जिससे समाज मे फैल रही नफरत ख़त्म कर एकता और सदभावना आ सके. कांग्रेस ने शुरु से देश को , समाज को एकजुट रखने की कोशिश की है आज भी नफरत फैलाने वालों के खिलाफ संघर्ष कर रही है.

यह भी पढ़ें..

संकट में सरकार बचाने में IPS उमेश मिश्रा की थी भूमिका, अब गहलोत ने DGP बना कर दिया इनाम

उदयपुर में कंधे पर विशालकाय अजगर लेकर पहुंचा युवक, धमकाते हुए कहा- पैसे दो नहीं तो दूकान में छोड़ दूंगा

 

Trending news