Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1450860
photoDetails1rajasthan

Dandruff Home remedies: यूं डैंड्रफ से पाएं छुटकारा, इन आसान टिप्स को करें अप्लाई

Dandruff Home remedies: सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या बहुत आम बात है, लेकिन अगर यह ज्यादा बढ़ने लगे तो आपकी मुश्किलें भी बढ़ जाती है. ज्यादा डैंड्रफ बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है और डैंड्रफ की वजह से आप कभी भी कहीं पर भी शर्मिंदा हो सकते हैं. हेयर एक्सपर्ट का कहना हैं कि डैंड्रफ की समस्या को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए नहीं तो आगे चलकर इसकी वजह से आप गंजेपन का भी शिकार हो सकते हैं. कई बार तो डैंड्रफ इतना परेशान करता हैं, जिसकी वजह से आपको ब्लैक कपड़े पहनने पर भी आफत हो जाती है.

डैंड्रफ को दूर करने के घरेलू नुस्खे

1/6
डैंड्रफ को दूर करने के घरेलू नुस्खे

डैंड्रफ को दूर करने के घरेलू नुस्खे-  सर्दी के मौसम में अक्सर डैंड्रफ की समस्या का सामना करना पड़ता है. सर्दियों में सर्द हवाएं सिर में नमी की मात्रा को कम कर देती हैं. ड्राई स्कैल्प का नतीजा डैंड्रफ, रूखेपन और खुजली हो सकता हैं. इसलिए इसे कंट्रोल करना भी बहुत जरूरी है.ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Dandruff) आजमा सकते हैं. 

नारियल का तेल

2/6
नारियल का तेल

नारियल का तेल-  डैंड्रफ से मुक्ति पाने के लिए नारियल का तेल बहुत कारगर माना जाता है. इसमें एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो फंगस से लड़ने में मदद करते हैं. ये आपके बालों को पोषण देगा और स्कैल्प के रूखेपन को दूर करेगा. इसके लिए हाथ में तेल की कुछ बूंदें लें और इससे अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें. इसका इस्तेमाल आप नियमित रूप से कर सकते हैं. ये डैंड्रफ दूर करने में बेहद मददगार होता है.

दही

3/6
दही

दही-  दही न सिर्फ हमारे पेट के लिए बल्कि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. दही में नारियल तेल मिलाकर लगाने से डैंड्रफ भी ठीक हो जाता है. साथ ही यह बालों को मजबूत और सिल्की बनाता है. डैंड्रफ को भगाना है तो उसमें एक बेकिंग पाउडर मिलाकर हल्के हाथों से स्कैल्प पर अप्लाई कर सकते है.

तुलसी वॉटर

4/6
तुलसी वॉटर

तुलसी वॉटर-  डैंड्रफ से तुरंत राहत पाने के लिए सबसे पहले नीम और तुलसी की कुछ पत्तियां पानी में उबाल लें और इसके बाद इस पानी से अपना सिर धो लें. कुछ दिन तक अच्छे से इसे अपने सिर पर अप्लाई करेंगे तो आपको इसका फायदा दिखेगा. 

सिरका

5/6
सिरका

सिरका-  सिरका स्कैल्प से रूसी को कम करता है. सिरका में औषधीय गुण होते हैं जो डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस और बैक्टीरिया को मार सकते हैं और फंगस को और बढ़ने से रोकते हैं. ये स्कैल्प की खुजली जैसी कई अन्य समस्याओं के इलाज में भी मदद करता है. सिरके का इस्तेमाल करने के लिए 1 कप सिरके में 1 कप पानी मिलाएं और इसे स्कैल्प पर लगाएं. इससे आपका स्कैल्प साफ होगा और फंगस से छुटकारा मिलेगा. इसे माइल्ड शैम्पू से धो लें.

एलोवेरा

6/6
एलोवेरा

एलोवेरा-  एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुणों के साथ-साथ एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो स्कैल्प की खुजली और रूसी दूर करने में मददगार होते है. इसमें मॉइस्चराइजिंग प्रभाव होता है और ये डैंड्रफ से छुटकारा दिलवाने में मदद करता है. एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगाएं और इसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें.

Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.