Makar Sankranti 2025: 4 दिन बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पिंकसिटी का आसमां पतंगों से अटने वाला है. दिनभर छतों पर वो काटा...वो मारा... की गूंज रहेगी.
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित केन्द्र से लेकर राज्य और स्थानीय नेताजी को मकर संक्रांति पर आसमान की सत्ता के लिए होने वाली जंग (पतंगबाजी) में जनता अपनी अंगुलियों के ठुमके से पतंगों पर सवार इन नेताओं को अपने इशारों पर आसमान में नचाएगी.
नए साल के प्रमुख पर्व मकर संक्रांति पर होने वाले इस आयोजन का गवाह पूरा गुलाबी नगर बनेगा. हांडीपुरा निवासी 85 वर्षीय कारीगर अब्दुल गफ्फूर अंसारी ने बताया कि उन्होंने यह हुनर अपने पूर्वजों से सीखा है. इस बार पतंगों के बाजार में पूर्व और वर्तमान सरकार के नेता मौजूद हैं.
उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के दौरान देश के प्रमुख राजनेता भी आसमान में दाव-पेंच लड़ाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CM भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे के अलावा अन्य राजनेताओं के साथ फिल्मी सितारे, क्रिकेट खिलाड़ियों की पतंगें काफी चर्चा में हैं.
जलमहल की पाल सहित अन्य जगहों पर होने वाले काइट फेस्टिवल में यह पतंगें उड़ाई जाएंगी. विशेष गल्फ कागज से तैयार 5 फीट की पतंगें बनाई गई हैं.
एक पतंग बनाने में लगभग 400 रुपए तक खर्च आता है. अंसारी ने बताया कि इस बार देश-विदेश के राजनीतिक माहौल को भांपकर पतंगों को डिजाइन किया है. इस बार पंतगों में विराट, अनुष्का के साथ-साथ PM मोदी भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की अपील करते दिखेंगे. दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते अरविंद केजरीवाल और PM की फोटो वाली पतंगें भी तैयार की गई हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़