दही और कॉफी में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है. इसे लगाने से आपक कई तरह की स्किन से जुड़ी परेशानियों से बच सकते हैं. जो लोग नियमित रूप से दही और कॉफी का पेस्ट बनाकर फेस पर लगाते हैं, उनके चेहरे से दाग-धब्बे गायब हो जाते हैं. इसे साथ ही फेस पर निखार आता है और त्वचा खिल उठती है.
इसके साथ ही इस पेस्ट से ड्राइनेस दूर हो जाती है और स्किन को मॉइस्चर मिलता है, जिससे स्किन सॉफ्ट हो जाती है. दही और कॉफी का पेस्ट लगाने से त्वचा पर झाइयां नहीं पड़ती हैं.
दही और कॉफी का पेस्ट फेस ग्लो को बढ़ाता है. इसे लगाने से चेहरे से गंदगी साफ हो जाती है और फेस पर शाइन आता है.
कॉफी में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट गुण बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करते हैं. इस पेस्ट को हफ्ते में एक बार लगाने से आप एंटी-एजिंग स्किन पा सकते हैं.
दही और कॉफी का पेस्ट लगाने से स्किन टाइट हो जाती है क्योंकि दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है. अगर आपकी त्वचा ढीली हो गई है, तो नियमित रूप से इस पेस्ट को अप्लाई करें.
कॉफी में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट गुण चेहरे की रंगत को सुधार देते हैं. दही और कॉफी का पेस्ट लगाने से त्वचा चमकने लगती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़