Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2067643
photoDetails1rajasthan

अपनाएं ये 7 टिप्स, स्मार्टफोन से ही आएगी खूबसूरत फोटो, भूल जाएंगे DSLR

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है, जिनका कैमरा भी जबरदस्त होता है. इसके चलते स्मार्टफोन से प्रोफेशनल लेवल की फोटोग्राफ क्लिक कर सकते हैं. हालांकि इस काम में सभी माहिर नहीं होते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप स्मार्टफोन से बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं. इन्हें देख आप DSLR को भूल जाएंगे. 

करें लेंस साफ

1/7
करें लेंस साफ

स्मार्टफोन से फोटो खींचने से पहले लेंस साफ करें क्योंकि गंदगी और उंगलियों के निशान से फोटो क्लैरिटी पर असर पड़ता है. इससे फोटो साफ नहीं आती है. 

करें मैनुअल मोड का इस्तेमाल

2/7
करें मैनुअल मोड का इस्तेमाल

स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त शॉट पर ज्यादा कंट्रोल के लिए मैनुअल मोड का इस्तेमाल करें. इससे आप अपने हिसाब से  शॉट ले पाएंगे. 

करें फोकस एंड एक्सपोजर सेट

3/7
करें फोकस एंड एक्सपोजर सेट

स्मार्टफोन से फोटो खींचते समय फोकस और एक्सपोजर का ध्यान रखें. इसके लिए स्क्रीन पर टैप करते हुए ऑप्शन दिखेगा. इससे फोटो शार्प आएगी. 

करें HDR मोड का इस्तेमाल

4/7
करें HDR मोड का इस्तेमाल

HDR का मतलब है हाई डायनामिक रेंज. मोड ब्राइट और डार्क एरिया दोनों में ही ज्यादा डिटेल कैप्चर करने में सहायता करता है. अगर आप चैलेंजिंग लाइट कंडीशन में शूट कर रहे हैं, तो HDR मोड का उपयोग करें. 

करें पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल

5/7
करें पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल

स्मार्टफोन्स ने फोटो लेते वक्त पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल करें. लोगों का क्लोजअप लेते वक्त पोर्ट्रेट मोड का उपयोग करें.  इससे बैकग्राउंड बेहतर ब्लर होता है. 

RAW में करें शूट

6/7
RAW में करें शूट

यदि फोने में  RAW फॉर्मेट का सपोर्ट है, तो आप इसमें शूट करें. इससे पोस्ट प्रोसेसिंग में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेती है. 

 

स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त ट्रिक्स का करें इस्तेमाल

7/7
स्मार्टफोन से फोटो खींचते वक्त ट्रिक्स का करें इस्तेमाल

फोटो लेते वक्त फोटोग्राफी ट्रिक्स को समझें. जैसे कैंडिंड शॉट्स लें. कंपोजिशन और फ्रेमिंग को समझें. इसके अलावा लो-लाइट शॉट्स के लिए फोन को स्थिर रखें.