Rajasthan Bypoll: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज से चुनाव प्रचार में तेजी आएगी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट आज दौसा से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगे. वहीं, भाजपा में सभी की नजरें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हैं, क्या वे प्रचार के लिए पार्टी के मंच पर उतरेंगी या नहीं. यह देखना दिलचस्प होगा.
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी माहौल फिर से गरमा गया है. भाजपा के 40 स्टार प्रचारक आज से अलग-अलग क्षेत्रों में प्रचार के लिए उतरेंगे. 13 नवंबर को सात विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली में प्रचार करेंगे, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया चार सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे.
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा के 40 स्टार प्रचारक आज से विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार शुरू करेंगे. 13 नवंबर को सात सीटों पर मतदान और 23 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पाली में और पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया चार सीटों पर प्रचार करेंगे, जिससे चुनाव में रुचि बढ़ेगी.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!