चुनाव आयोग की ये कैसी तैयारी? वोटर ID होने के बावजूद वोटर लिस्ट से परिवार के सभी सदस्यों का नाम उड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1978129

चुनाव आयोग की ये कैसी तैयारी? वोटर ID होने के बावजूद वोटर लिस्ट से परिवार के सभी सदस्यों का नाम उड़ा

राजस्थान न्यूज: मतदान केंद्रों पर जब लोग वोट देने पहुंचे तो लिस्ट में नाम नहीं होने पर वापस लौटना पड़ा. ऐसे में लोगों ने मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों से वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने की शिकायत की. 

चुनाव आयोग की ये कैसी तैयारी? वोटर ID होने के बावजूद वोटर लिस्ट से परिवार के सभी सदस्यों का नाम उड़ा

जयपुर न्यूज:  राजस्थान विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह प्रदेशभर में देखा जा रहा है. जयपुर के विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने पर लोगों ने रोष जताया.

मतदान केंद्रों पर जब लोग वोट देने पहुंचे तो लिस्ट में नाम नहीं होने पर वापस लौटना पड़ा. ऐसे में लोगों ने मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारियों से वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने की शिकायत की. विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के नाम नहीं आने को लेकर वोर्टर्स ने बताया कि पार्षद चुनावों में वोटर लिस्ट में नाम आया और मतदान भी किया था लेकिन इस बार विधानसभा चुनावों में वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं आया.

क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर का भी यही हाल बताया जा रहा है. एक परिवार में जहां बच्चों का वोटर लिस्ट में नाम आया लेकिन माता—पिता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने से वह मतदान से वंचित रह गए. साथ ही विधाधर नगर विधानसभा में एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम ही वोटर लिस्ट से उड़ा दिया गया. इनके पास जबकि वोटर आईडी मौजूद था.  इस तरह से निर्वाचन विभाग की लापरवाही के कारण लोग वोट देने से वंचित हो रहे है. इसके लिए लोगों ने मतदान केंद्रों पर ही मौजूद अधिकारियों को वोटर लिस्ट में नाम नहीं आने की शिकायत करते हुए रोष जताया.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Trending news