Gold-Silver Price Today: साल का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में आप भी अगर सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं...
Trending Photos
Gold-Silver Price Today: आज नए साल 2023 का पहला कारोबारी दिन है. ऐसे में नए साल के दूसरे दिन अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 501 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 270 प्रति किलो की दर से महंगी हुई.
दरअसल, आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत हो रही है. आज नए कारोबारी हफ्ते का पहला दिन है. इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई थी. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड का भाव 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया.
साथ ही 30 दिसंबर 2022 को गोल्ड का भाव 54,935 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड का रेट 54,284 रुपए प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था. पूरे सप्ताह भाव 54 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर रहा. दिवाली के बाद से सोने के रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.
आपको बता दें कि फिलहाल 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 50,600 प्रति 10 ग्राम है तो वहीं 24 केरेट सोने का भाव 55 हजार के ऊपर निकाल चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ बात करें चांदी की तो चांदी 1 किलो चांदी की कीमत अभी मार्केट में 71 हजार की ऊपर चल रही है. चांदी का भाव इस समय 71,300 प्रति 1 किलो चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!